संभागीय आयुक्त की अध्क्षता मे विफा के 11 सूत्री माँग पत्र पर वार्ता के दौरान मजदूर प्रकोष्ठ की बनी सहमति

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। वेश्विक संगठन विप्र फ़ाउंडेशन जॉन 1 बी, राजस्थान की बीकानेर इकाई सामाजिक समरसता मजदूर प्रकोष्ठ की वार्ता बैठक का आयोजन संभागीय आयुक्त कार्यालय बीकानेर मे हुआ, जिसकी अध्क्षता संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने की |

विप्र फ़ाउंडेशन के प्रदेश कार्यालय प्रभारी रमेश चन्द्र उपाध्याय ने बताया कि विफा मजदूर प्रकोष्ठ ने 20 सितंबर को संभागीय आयुक्त को मजदूर प्रकोष्ठ के संयोजक भँवर पुरोहित व प्रदेशाध्यक्ष रामस्वरूप हर्ष के नेतृत्व मे शिष्टमण्डल ने 11 सूत्री माँग पत्र सौपा गया जिसके तहत आज तय दिनांक 29 सितंबर को 11 सूत्री माँग पत्र पर शिष्टमण्डल की आम सहमति बनी | संभागीय आयुक्त ने विफा मजदूर प्रकोष्ठ की माँग पर जिला कलेक्टर द्वारा गठित त्रिस्तरीय जांच कमेटी ने वास्तविक निर्माण श्रमिकों के योजना आवेदन गलत तरीके से सत्यापन किया है उनकी पुनः जांच के लिए 10 पटवारीयों को श्रम विभाग बीकानेर मे प्रतिनियुक्ति पर लगाने के निर्देश दिये |

वार्ता मे उपस्थित संयुक्त श्रम आयुक्त प्रदीप कुमार यादव ने मजदूर प्रकोष्ठ को आश्वस्त किया कि अति शीघ्र जिला प्रबन्धक की आई डी पर मजदूर डायरी अपडेशन का कार्य शुरू करवा दिया जाएगा, आगे से सभी आवेदनो की सही ओर पूर्ण जाँच होगी, अग्रिम जाँच हेतु कार्यालय समय मे एक कर्मचारी स्थायी रूप से नियुक्त किया जाएगा, आगे से सभी आवेदनो का समय पर निस्तारण किया जाएगा |

संयुक्त श्रम आयुक्त मजदूर प्रकोष्ठ की वाजिफ मांगो को सुनते हुए शुभ शक्ति योजना को पुनः शुरू करना, प्रसूति की एक मुस्त राशि पुनः शुरू करना, आवेदनो का ऑटो रिजेक्ट बन्द करवाना, अपीलों की समय सीमा समाप्त करवाना, मजदूर को प्रमाण पत्र जारीकर्ता के आधार पर ओटीपी जाना सहित अन्य मांगो पर संभागीय आयुक्त के निर्देशोंनुसार भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल, जयपुर राजस्थान को पत्र प्रेषित कर इन मांगो पर उचित कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया |

संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार मे हुई वार्ता मे विफा प्रदेश मजदूर प्रकोष्ठ से प्रदेश संयोजक भँवर पुरोहित, प्रदेशाध्यक्ष रामस्वरूप हर्ष, विफा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी रमेश चन्द्र उपाध्याय, विफा के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश सारस्वत, प्रदेश संगठन महामंत्री जगदीश शर्मा, प्रदेश महामंत्री शबनम बानो, प्रदेश संयुक्त सचिव हरि किशन जाट, प्रदेश सचिव राजू गहलोत एवं उम्मेद सिंह भाटी, प्रदेश संगठन मंत्री नवीन कुमार आचार्य, सदस्य मोहन सुथार, शरद शर्मा, लाल चंद गेधर सहित विफा के पदाधिकारी मौजूद रहे.