विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत चंल रहे प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम में बुधवार को नियुक्त मतदान अधिकारियों को बांगड़ कॉलेज में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षक अधिकारी गजेंद्र दवे एवं उनके प्रकोष्ठ में नियुक्त प्रशिक्षकों ने द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारी को मतदान प्रक्रिया, मतदान केंद्र, मॉकपोल, चेलेंज वोट, ईवीएम की प्रक्रिया, विभिन्न प्रकार के प्रपत्र, सील, मतदान के बाद के कार्य, सामग्री जमा कराने आदि कार्यो के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बीयू, सीयू एवं विविपेट के कार्यक्रलापों व उन्हें सील करने का प्रायोगिक व सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया।
कार्यक्रम के स्थल पर डाकमत पत्र, नियुक्ति प्रकोष्ठ एवं लेखा प्रकोष्ठ पर मतदान अधिकारियों ने उपस्थिति, डाक मतपत्र फार्म एवं टीए फार्म भरकर जमा कराए।