विधायक श्री गौड़ ने किया 95 लाख रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण.शिलान्यास – जारी रहेगा विकास कार्यों का सिलसिलाः श्री गौड़

वार्डवासियों ने किया श्री गौड़ का नागरिक अभिनंदन व सम्मान

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने रविवार को वार्ड नंबर 10 के
कुंज विहार प्रथम, द्वितीय एवं अंबिका एनक्लेव में विभिन्न स्थानों पर 95 लाख रुपए की लागत से कारपेट सड़क एवं इंटरलॉकिंग कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कुंज विहार प्रथम, द्वितीय एवं अंबिका एनक्लेव में कराए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों के लिए वार्डवासियों ने श्री गौड़ का नागरिक अभिनंदन व सम्मान किया।
कार्यक्रम में श्री गौड़ ने कहा कि गंगानगर विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। आगे भी विकास और निर्माण कार्यों का सिलसिला जारी रहेगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश भर में हो रहे विकास और निर्माण कार्यों का उल्लेख करते हुए विधायक श्री गौड़ ने अपने कार्यकाल में हुए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से गंगानगर के विकास के लिए जो भी मांगा, वह मिला है। मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ एग्रीकल्चर कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज श्री गहलोत की ही देन है। उन्होंने कहा कि गंगानगर में तीनों कॉलेज शुरू हैं और जिले के विद्यार्थियों और युवाओं को लंबे समय तक इनका लाभ मिलता रहेगा।
कार्यक्रम में विधायक श्री गौड़ ने कहा कि गत चार वर्षों में निरन्तर विकास के कार्य किये जा रहे हैं तथा हर क्षेत्र में कोई न कोई विकास का कार्य अवश्य हुआ है। सड़क विकास की बात करें तो गंगानगर सड़क विकास में अग्रणी है। शहर की प्रमुख सड़कों को चौड़ा करने के साथ-साथ सोन्दर्यकरण किया जा रहा है, जिससे शहर की सुन्दरता में निखार आयेगा तथा आमजन को आवागमन में राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि आज 61 लाख रुपये की लागत से कुंज विहार सेकेण्ड में विभिन्न स्थानों पर कारपेट सड़क व इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण किया गया है। 8.53 लाख रुपये की लागत से कुंज विहार प्रथम में इंटरलॉकिंग कार्यों का लोकार्पण और 25 लाख रुपए की लागत से अंबिका एनक्लेव में कारपेट सड़क निर्माण का शिलान्यास किया गया है। इनसे वार्डवासियों को राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि गंगानगर विधानसभा में 200 करोड़ रूपये से अधिक की सड़कों का निर्माण करवाया गया है। मुख्यमंत्री श्री गहलोत द्वारा प्रदेशभर में उल्लेखनीय निर्माण और विकास कार्य करवाये जा रहे हैं, जिनका लाभ न केवल वर्तमान में जनता को मिल रहा है, बल्कि आगामी पीढ़ियों को भी इनका लाभ मिलता रहेगा। कुंज विहार प्रथम, द्वितीय एवं अंबिका एनक्लेव में कराए गए ऐतिहासिक विकास कार्यों के लिए श्री गौड़ का नागरिक अभिनंदन व सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पार्षद गुरमीत सिंह गिल, जवाहर चावला, प्रेम नायक, सुशील चौधरी, रमेश शर्मा, सुशील चावला, कांता सिंह, बूटा सिंह, श्याम लाल कुक्कड़, मंगत सेतिया, जोली भाटिया, भूप कूकना, ब्रह्म भाटिया, छमेंडर सिंह, मनीष गोयल, नवनीत गुप्ता, तेजप्रताप यादव, सतीश गिरधर, रमेश बंसल, सुरेश नागर, ललीत चतुर्वेदी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई।