जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कृषि बजट आमुखीकरण की दूसरी जिलास्तरीय कार्यशाला आयोजित

कृषि से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा करे प्रचार प्रसार व कृषकों को करे लाभान्वित-जिला कलेक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि कृषि से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें जिससे कि कृषकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिल सके । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशानुरूप कृषि से जुड़ी विभिन्न योजनाओं से पात्रता रखने वाले कृषक भाइयों को लाभान्वित करें ।

जिला कलेक्टर सोमवार को जिला परिषद सभागार में कृषि बजट आमुखीकरण की वर्ष 2023-24 की दूसरी जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे ।

कार्यशाला में पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग की कृषि बजट से संबंधित योजनाएं , खरीफ कृषि आदान व्यवस्था एवं कृषि विभागीय योजनाएं, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विपणन, विभाग, सहकारिता विभाग , सिंचाई व ऊर्जा विभाग से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जिले के कृषको व जनप्रतिनिधियों को जानकारी दी गई साथ ही बजट घोषणा 2023-24 का संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण किया गया ।

कार्यशाला में राज्य कृषि प्रबंध संस्थान के निदेशक श्री ईश्वरलाल यादव एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग श्री जब्बर सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।

कार्यशाला में पूर्व अतिरिक्त निदेशक श्री बालाराम सोलंकी, केवीके रायपुर के इंचार्ज श्री एमएस चांदावत, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री ओमप्रकाश शर्मा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री विनोद कालरा, आत्मा के उप निदेशक श्री प्रदीप कुमार छाजेड़, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ओमपाल सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि व कृषक मौजूद रहे ।