हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान का दूसरा चरण शुरू, पहले दिन 855 टीम ने 19586 घरों का किया सर्वे

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। ड़ेंगू मलेरिया और मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि सोमवार को अभियान के पहले दिन 855 दलों ने 19 हजार 586 घरों का विजिट कर एंटी लार्वा एक्टिविटी की।

उन्होंने बताया कि टीमों ने 11232 कंटेनर यानी जल स्रोत खाली करवाये, 41 घरों में लार्वा मिले जिन्हे नष्ट करवाया गया। सर्वे के दौरान 136 बुखार और 396 सर्दी जुखाम के रोगी मिले जिन्हें दवा दी गई। सीएमएचओ ने बताया सभी टीम को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही अधिकारियों द्वारा सर्वे का क्रॉस वेरिफिकेशन भी करवाया जा रहा है।