विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति बीकानेर ईकाई ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 72वें जन्मदिन के अवसर पर गौ माता को दवाई युक्त आयुर्वेदिक पिंडे खिलाएं गए। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तिवारी ने राज्य में संपूर्ण गोवंश पर घोर संकट को देखते हुएं संस्था के साधको आह्वान किया कि यथा सामर्थ्य गायों को बचाने हेतु सेवा कार्यों में जुट जाएं । वाहन को रवाना करने से पहले नरेंद्र मोदी जी के तेलचित्र पर माला पहनाकर मिठाईयां खिलाकर और सब तालियों के साथ भारत माता की जय वंदे मातरम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद नारों के साथ उत्साह पूर्वक जन्मदिन की एक दूसरे को बधाइयां दी।
बीकानेर में वाहन को हरी झंडी सह महिला प्रभारी कविता यादव ने दिखाकर रवाना किया ।
बीकानेर की महानगर शाखा अध्यक्ष योगेंद्र भाटी ने बताया कि नगर की ईकाई के द्वारा मोदी जी के जन्मदिन पर गौ सेवा कार्य शुरू किया गया जो जगह जगह शनिवार,रविवार को नगर में फेरी कर गायों को काली मिर्च,लॉन्ग,हल्दी,गुड़ जड़ी बूटी बाजरी आटा एवम मसालों से निर्मित 1100 पिंडे(लड्डू) गायों को खिला कर नगर फेरी करते हुए सेवा की और साधक अपने स्तर पर इस कार्य को अपने अपने इलाके में जारी रखेंगे संस्था के साधक सेवा कार्य में सुरेंद्र पिंपलवा ,गोवर्धन सोनी सुशील शर्मा, भुवनेश यादव ,गिरिराज पारीक ,बाबूलाल तिवारी, मालचंद पारीक, श्री मति संतोष ,सुरेश शर्मा,आनंद व्यास, सुरेंद्र उपाध्य आदि रहे।