विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। अखिल भारतीय किसान सभा भरतपुर के प्रतिनिधि मण्डल के साथ जिला प्रशासन की सकारात्मक वार्ता के पश्चात धरना समाप्ति की घोषणा की गई।
वार्ता के दौरान किसान सभा के पदाधिकारियों द्वारा किसान हित के संबंध में विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई जिस पर पदाधिकारियों की मांगों पर जिला प्रशासन ने अवगत कराया है कि खरीफ फसल 2022 के खराबे में 71157 किसानों को 39 करोड 64 लाख 67 हजार 965 रूपयों का भुगतान हाल में ही उनके बचत खातों में ऑनलाईन किया जा चुका है तथा 19 हजार 829 किसानों का डेटा जिला स्तर पर और प्राप्त होने पर उनका भुगतान भी शीघ्र कर दिया जावेगा। कृषि उपज मण्डी भरतपुर स्थित किसान भवन को साफ-सुथरा रखने व नियमानुसार किसानों को उपलब्ध कराने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गये। उन्होंने बताया कि नितिगत मामले जैसे ईआरसीपी, बिना लैब के सरसों की खरीद के संबंध में सक्षम स्तर पर मांगों को प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन भरतपुर रतन कुमार, भूप्रबंध अधिकारी मुनिदेव यादव, उपखण्ड अधीकारी भरतपुर देवेन्द्र सिंह परमार, सहायक कलक्टर भारती भारद्वाज, भारतीय किसान सभा भरतपुर अध्यक्ष गिर्राज सिंह जघीना, उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह हवलदार, हरीसिंह घसौला, सचिव, कामरेड नत्थीलाल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार जघीना, अनिल कुमार शर्मा पीरनगर, महावीर प्रसाद शार्मा खोखर, सुरेश चंद शर्मा भाण्डौर कलां, छिद्दा लाल शर्मा सोगर, अमर सिंह, श्रीराम चंदेला आदि उपस्थित हुए।