फिर 250 “बेटियां” मुस्कुराई

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। श्रीमान जिला कलेक्टर नागौर श्री पीयूष समारिया साहेब के निर्देशन में नागौर जिले में “अभियान प्रकाश” के तहत जो बच्चे झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं, जो कच्चे घरों में रहते हैं, उन परिवारों के बच्चों को शिक्षा के द्वार, स्कूल तक पहुंचाने का एक अभिनव प्रयास किया गया ,जिसके तहत इनको सरकारी स्कूलों में प्रवेश करवा कर इनको संपूर्ण किट स्कूल यूनिफार्म, बैग, जूते मौजे, पानी की बोतल और स्टेशनरी दे कर, इनको स्कूल में एडमिशन करवाया गया।
इसी कड़ी में राजकीय विद्यालयों एवं छात्रावास की बेटियों को स्थानीय भामाशाह की मदद से ट्रैक सूट दिए ,ताकि इनका कॉन्फिडेंस बढे और “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की भावना से इनको शिक्षा प्राप्ति में और अग्रसर हो इसी उद्देश्य से आज 250 बेटियों को माता मोहनी देवी रा. उ. मा. वि. रियाबड़ी में भामाशाह द्वारा दिए गए। यहां यह भी उल्लेख करना आवश्यक है कि 2015 में एक भामाशाह नेमीचंद जी को प्रेरित करके 60 लाख में यह बेटियों के लिए स्कूल बनवाया था,15 बीघा जमीन आवटन करवाकर, जब मैं उपखंड अधिकारी रिया बड़ी के पद पर कार्यरत था