विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जोधपुरवासियों के उत्साह और आकर्षण को देखते हुए मण्डोर में 3-डी साउण्ड एवं लाईट शो 19 नवम्बर, शनिवार और 20 नवम्बर, रविवार को भी जारी रखा जाएगा।
जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री नवनीत कुमार ने बताया कि लोगों के रुझान और सकारात्मक भावों को देखते हुए प्राधिकरण द्वारा यह निर्णय किया गया है।
उन्होंने बताया कि शहर की सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत मंडोर पर शुक्रवार को हुए साउंड एण्ड लाइट शो के प्रति उपस्थित विशाल जनसमूह के भारी उत्साह को देखते हुए शहरवासियों के मनोरंजन के लिए 19 एवं 20 नवंबर को भी यह शो आयोजित किया जाएगा।