जिला कलेक्टर मंगलवार को रोहट उपखंड के दौरे पर रहे,
जिला स्तरीय खो – खो प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए तथा फसल खराबा प्रभावित क्षेत्रों एवं मतदान केंद्रों का अवलोकन किया
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। शिक्षा से बेहतर और कोई माध्यम नहीं है जो जीवन को बेहतर बना सके, हम जीवन में इतने सक्षम बने की किसी अन्य पर आश्रित ना होना पड़े इस हेतु शिक्षा बेहद आवश्यक है। ये बातें जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने मंगलवार को रोहट उपखंड के दौरे के दौरान अंजनी माता कन्या गुरुकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय नया चेंडा (रोहट) में 67 वीं जिला स्तरीय छात्रा वर्ग खो-खो प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कही। श्री मेहता प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों और आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार होना भी आवश्यक है। खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से सामूहिकता की भावना का विकास होता है। खेल में जीत के अलावा सहभागिता भी अपनी महत्ता रखती है एवं खेलों से मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूती मिलती है। श्री मेहता ने झंडारोहण कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में जिले करीब 70 टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। फसल खराबे का किया अवलोकन, अधिकारियों और बीमा कंपनी प्रतिनिधियों को दिए निर्देश।
मंगलवार को रोहट उपखंड के दौरे के दौरान जिला कलेक्टर श्री मेहता ने बिन्जा, नया चेंडा, वायद, तथा जेतपुर गांव में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में जाकर फसल खराबे का अवलोकन किया एवं ग्रामीणों से रूबरू हुए। कलेक्टर ने कहा कि नुकसान का आंकलन करते हुए काश्तकारों को हरसंभव मुआवजा दिया जाएगा।
श्री मेहता ने बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों को समय पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुआवजे के भुगतान में विसंगतियां ना हो इसका भी बीमा कंपनी के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी ध्यान रखें।
जिला कलेक्टर ने कहा कि काश्तकार अपने नुकसान के संबंध में तत्काल स्थानीय प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों से कहा कि वे आवश्यकतानुसार अतिरिक्त संसाधन लगाकर काश्तकारों को हर संभव राहत प्रदान करें।
मतदान केंद्रों का किया अवलोकन, तैयारी पूरी रखने के दिये निर्देश।
जिला कलेक्टर श्री मेहता ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिंजा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मांडावास तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वायद स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा संबंधित बूथ स्तरीय अधिकारियों से चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सभी अधिकारी अपनी तैयारियां पूरी रखें।
इस अवसर पर रोहट उपखंड अधिकारी श्री भंवरलाल जनागल, बीडीओ श्री वी एस राजपुरोहित, तहसीलदार श्री प्रकाश पटेल, रोहट प्रधान श्रीमती सुनीता कंवर राजपुरोहित, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री ओमप्रकाश समेत संबंधित विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।