विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। आर एस वी ग्रुप ऑफ स्कूल्स तथा पर्यावरण पोषण यज्ञ समिति बीकानेर के तत्वावधान में आरएसवी ग्रुप की सह- संस्थापिका स्वर्गीय कौशल्या देवी की स्मृति में इंडस्ट्रियल एरिया रीको रोड नंबर-5 स्थित होटल पाणिग्रहण में तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीएमडी सुभाष स्वामी तथा पर्यावरण पोषण यज्ञ समिति के श्री ओम प्रकाश मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 दिसंबर से 29 दिसंबर 2022 तक आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम को योग ऋषि स्वामी रामदेव जी के गुरु तथा गीता एवं शास्त्रों के प्रखंड विद्वान आचार्य स्वामी प्रदुम्न जी, वेद, उपनिषद तथा दर्शन के मूर्धन्य विद्वान मुनि सत्यजीत जी तथा मुनि ऋतमा जी के निर्देशन एवं सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। पेरेंटिंग से संबंधित समस्याओं के समाधान में सहायक तथा बीकानेर के प्रबुद्ध जनों के साथ विशेषज्ञों का गोलमेज सम्मेलन इस कार्यक्रम की विशेषता रहेगा। वर्तमान युग में समाज से धर्म संस्कृति और नैतिक शिक्षा का पतन होना अत्यंत चिंता का विषय है वर्तमान शिक्षा व्यवस्था के साथ एक ऐसा सामंजस्य बनाया जाए जिससे बालकों का व्यक्तिगत तथा नैतिक निर्माण भी हो सके। बालक-बालिकाएं अपने माता पिता से ही जीवन और व्यवहार की सर्वप्रथम शिक्षा ग्रहण करते हैं। उनके व्यवहार और कर्म का ही बालक के मन-मस्तिष्क पर प्रभाव परिलक्षित होता है। शिक्षा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और इंटरनेट के बढ़ते अत्यधिक प्रभाव का विद्यार्थियों के अध्ययन पर जो प्रतिकूल असर पड़ रहा है उस के संदर्भ में भी अभिभावकों को इस सम्मेलन में विशिष्ट जानकारी प्रदान की जाएगी। अभिभावकों कि अपने बालक-बालिकाओं से संबंधित समस्याओं का भी समाधान इस सम्मेलन में किया जाएगा। दिनांक 27,28 व 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस शिविर में प्रातः 9:00 से 9:45 तक यज्ञ, दोपहर 2:15 से शाम 4:15 तक विशेषज्ञों के साथ बीकानेर की प्रतिभूतियों एवं प्रबुद्ध जनों का गोलमेज सम्मेलन, साय: 6:45 से 8:15 तक सामान्य जनों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए प्रवचन और सत्संग का आयोजन किया जाएगा। ओम प्रकाश मोदी ने बताया कि विद्यार्थियों और अभिभावकों के मध्य कोविड-19 के पश्चात उत्पन्न विभिन्न तनाव एवं दूरियों को कम करने में यह शिविर अभिभावकों के लिए अत्यंत सहायक सिद्ध होगा। इसमें आमंत्रित अतिथियों के लिए स्थान निश्चित रहेगा।