विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। समग्र शिक्षा द्वारा सेवर स्थित बीएस पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय केआरपी प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। एडीपीसी समसा अनित शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण में विद्यालय सुरक्षा एवं बाल सुरक्षा लैंगिक समानता आधारित सुरक्षित वातावरण विकास के लिए दक्ष प्रशिक्षक तैयार किए जा रहे हैं जिसमें समस्त 12 ब्लॉकों के 84 संभागी भाग ले रहे हैं। संभागी प्रशिक्षण पश्चात अपने ब्लॉकों में शिक्षक प्रशिक्षण में दक्ष प्रशिक्षक के रूप में सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए बाल कल्याण समिति के सदस्य राजाराम भूतोली एडवोकेट एवं मदन मोहन शर्मा द्वारा बाल कल्याण एवं बाल अधिकार अधिनियम, पॉक्सो एक्ट एवं गुड टच व बैड टच के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक वार्ता प्रस्तुत की साथ ही संभागीयों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब दिये।
प्रशिक्षण में सदस्य मदन मोहन शर्मा द्वारा बालकों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा बालकों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार समाज तथा विद्यालय की भूमिका को रेखांकित किया साथ ही आव्हान किया कि बाल कल्याण समिति विद्यालय तथा विद्यार्थियों के साथ सजगता और निर्भीकता के साथ खड़ी है विद्यालय के सहयोग में जब भी आवश्यकता हो तो बच्चे तथा विद्यालय परिवार उसकी सहायता ले सकता है कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर शिविर प्रभारी महेश शर्मा तथा एपीसी संजय शर्मा व अशोक गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी पवन शर्मा तथा राज्य संदर्भ समूह तृप्ति सिंगल जेपी गुप्ता पुष्पेंद्र सिंह राकेश कुंतल भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अजय देव कौशिक कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया ।