डूंगर कॉलेज मे तीन दिवसीय व्याख्यानमाला का हुआ समापन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। इंग्लिश लैंग्वेज टीचर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया बीकानेर चैप्टर एवं राजकीय डूँगर महाविद्यालय बीकानेर के तत्वावधान में आयोजित त्रिदिवसीय व्याख्यानमाला के अंतिम दिवस की अध्यक्षता राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नरेंद्र नाथ द्वारा की गई।पीआरओ हेमंत रंगा ने बताया कि व्याख्यानमाला के अंतिम दिन डॉ अविनाश जोधा ने आलोचना एवं थ्योरी में प्लेटो से लेकर उत्तर आधुनिक आलोचकों एवं उनके सिद्धांतों के बारे में विस्तृत चर्चा की।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ शशिकान्त ने बताया कि ऑफलाइन एवं ऑनलाइन जुड़े बहुत से छात्रों एवं शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।डॉ नरेंद्र नाथ ने साहित्य एवं राजनीति विज्ञान के आपसी सम्बन्ध के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम के अंत में आयोजक सचिव संपतलाल भादु ने सभी छात्रों एवं शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में विभाग के डॉ सोनू शिवा, डॉ मनीष महर्षि, डॉ सुनील दत्त व्यास एवं पूनम चारण उपस्थित रहे।