विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। आरईसी इन्सि्टट्यूट ऑफ पावर मेनेजमेन्ट एण्ड ट्रेनिंग द्वारा बेस्ट प्रक्टिसेज ऑफ पावर यूटिलिटीज पर आयोजित तीन दिवसीय क्लासरुम प्रशिक्षण शिविर का 17 सितम्बर को समापन हुआ। जयपुर डिस्कॉम के निदेशक तकनीकी श्री पी.के.वर्मा की अध्यक्षता में विद्युत भवन के कान्फ्रेन्स हॉल में समापन समारोह आयोजित हुआ।
बेस्ट प्रक्टिसेज ऑफ पावर यूटिलिटीज पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ 15 सितम्बर को कार्यक्रम के समन्वयक श्री ए.के.गुप्ता मुख्य अभियन्ता क्यूसी एवं टीएस द्वारा किया गया था, इसमें जयपुर डिस्कॉम के सहायक अभियन्ता से लेकर मुख्य अभियन्ता स्तर तक के 30 अधिकारी प्रतिभागी रहे। इस कार्यक्रम को जयपुर डिस्कॉम की ट्रेनिंग विंग के अधीक्षण अभियन्ता श्री वी.के.अग्रवाल, अधिशाषी अभियन्ता श्रीमती रंजना शर्मा, के.एम.शर्मा एवं उप सचिव जीएडी श्री एस.एल.पारीक के समन्वय से क्रियान्वित किया गया।
कार्यक्रम में आरईसी के द्वारा नियुक्त फेकल्टिज श्री ए.आर. मोहनोत एवं श्री पी.के.सिंह द्वारा प्रतिभागियों को पॉवर यूटिलिटीज में सिस्टम इम्प्रूवमेन्ट एवं लॉस रिडक्सन आदि के लिए अपनाए जाने वाले नवीन तरीकों की जानकारी दी गई।