विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रांकावत क्रिकेट एसोसिएशन और रांकावत महिला सेवा समिति के तत्वाधान में हो रही क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को तीन मुकाबले हुए। आज सुबह मैच से पहले समाज के गणमान्य व्यक्ति रामनारायण जी स्वामी के देहांत पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।
रांकावत क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन स्वामी ने बताया कि आज का पहला मुकाबला कमांडो क्लब वर्सेज रिद्धि सिद्धि क्लब के बीच खेला गया। जिसमें राहुल की शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत कमांडो क्लब ने पहला मुकाबला जीत लिया। दूसरा मैच बजरंग बरनाट और किंग्स इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें सुरेश स्वामी की शानदार पारी की बदौलत बजरंग बरनाट ने जीत लिया तथा तीसरा मैच एसएसएसके और वॉरियर इलेवन के मध्य खेला गया।
जिसमें महावीर स्वामी की अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की बदौलत एसएसएसके ने मुकाबला जीत लिया। कमेटी से जुड़े पार्षद प्रतीक स्वामी ने बताया कि कल महिला टीमों के बीच मुकाबला होगा। वहीं पूरी प्रतियोगिता में चौके-छक्कों के साथ-साथ अन्य पुरस्कारों की घोषणा भी अनवरत रूप से जारी है। प्रतीक स्वामी ने बताया कि आने वाले दिनों में मैच और भी ज्यादा रोमांचक होंगे। पूरी प्रतियोगिता में आयोजक कमेटी के सदस्यों के रूप में मुकेश वकील साहब,प्रतीक स्वामी पार्षद, मुकेश फ्रूट विक्रेता,रामेश्वर स्वामी,नवरत्न स्वामी,कृष्ण स्वामी,शंभू स्वामी,पंकज स्वामी,कपिल स्वामी, त्रिलोक स्वामी, नारायण स्वामी, सोनू स्वामी, अरुण स्वामी आदि सक्रिय भूमिका में रहेंगे।