विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले राजकीय चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों व उनकी टीम को पीएमएसएमए अवार्ड से सम्मानित किया गया. जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में आयोजित समारोह के दौरान मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने जिले के 3 सरकारी चिकित्सा संस्थानों को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के पीएमएसएमए अवार्ड प्रदान किए. जिला कलेक्टर के साथ इन प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों व उनकी टीम को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश वर्मा, समाजसेवी राधेश्याम सांगवा व गांधी दर्शन समिति के जिला सह संयोजक हीरालाल भाटी ने
अवार्ड के रूप में इन चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों व उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया.
इस मौके पर उपखंड अधिकारी सुनील पंवार, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शीशराम चौधरी, एनएचएम के डीपीएम राजीव सोनी,गांधी दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक दिल फराज खान, जिला लेखा प्रबंधक जीवन पाल सिंगला, एपिडेमोलॉजिस्ट साकिर खान व एनयूएचएम के डीपीएम डॉक्टर चंद्र सिंह शेखावत, राजकीय महिला नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र के प्रिंसिपल विजय शर्मा, जिला आशा समन्वयक कुमार गौरव व्यास सहित चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे.
इन चिकित्सा संस्थानों को किया पुरस्कृत
एनएचएम के डीपीएम राजीव सोनी ने बताया कि इस वर्ष राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थांवला को प्रथम, राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकराना को द्वितीय तथा राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासनी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व उनकी टीम को तृतीय श्रेणी का जिला स्तरीय पीएमएसएमए अवार्ड दिया गया है.