जन समस्याओं का समय पर समाधान करना प्रथम उद्देश्य-शाले मोहम्मद

मंत्री ने विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री शाले मोहम्मद मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने भागू का गांव, नूरे खान की ढाणी, धोलिया, टेकरा, पोकरण स्थित निवास फतेह मंजिल सहित विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण करने के लिए प्रतिबद्ध। राज्य सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर से लेकर सरकार तक त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था शुरू की है। जहां आमजन अपनी समस्याओं को लेकर समाधान के लिए जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि वे स्वयं नियमित तौर पर विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाए सुनते हैं। अधिकारी अपने अपने दफ्तरों में नियमित तौर पर 1 घंटे तक की प्रत्येक दिन जनसुनवाई करते हैं। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण कर उनको राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री की जनसुनवाई में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नरेगा सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई।

मंत्री ने सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की : अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने नुरे खान कलर की ढाणी, धोलिया, टेकरा, सनावड़ा में सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान बालभारती जी माराज, लीलाधर दईया, पवन सुदा, मनीष व्यास, मनरेगा लोकपाल योगेश कुमार गज्जा भी साथ रहे।