तोलियासर भैरुजी गली अब नो व्हीकल जोन घोषित : दोनों ओर गार्ड रहेंगे तैनात, दुकानों के आगे से हटेंगे पाटे

पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका व मार्केट एसोसिएशन ने डीसी से की मुलाकात

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। तौलियासर भैरुजी गली में आवागमन बाधित न हो ऐसी पुख्ता व्यवस्था संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन व तौलियासर भैरुजी गली मार्केट एसोसिएशन द्वारा की गई है। एसोसिएशन अध्यक्ष विक्की चढ्ढा ने बताया कि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार मार्केट में अब पाटे नहीं लगाए जाएंगे तथा नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। यानि अब इस मार्केट में कोई भी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएगा। अध्यक्ष विक्की चढ्ढा ने बताया कि मार्केट में आए दिन आवागमन सुगम करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाती थी, लेकिन पुख्ता व्यवस्था नहीं हो पा रही थी।

इसी समस्या को दूर करने के लिए तोलियासर भैरुजी गली मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त से मुलाकात की। एसोसिएशन उपाध्यक्ष पंकज गहलोत ने बताया कि डीसी डॉ. नीरज के. पवन ने व्यापारियों की समस्या को ध्यान रखते हुए तोलियासर भैरुजी गली के दोनों ओर एक-एक गार्ड तैनात कर नो व्हीकल जोन घोषित करने तथा दुकानों के आगे पाटे भी नहीं लगाने के निर्देश दिए हैं।

पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि इस व्यवस्था से आवागमन भी बाधित नहीं रहेगा तथा ग्राहकों को भी खरीदारी में सहुलियत रहेगी। माल लोडिंग ट्रांसपोर्ट को दोपहर में बारह बजे से पूर्व प्रवेश दिया जाएगा तथा मार्केट में रह रहे कुछ परिवारों को प्रवेश कार्ड जारी किए जाएंगे।