राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 298673 प्रकरणों का निस्तारण

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जोधपुर महानगर, जोधपुर के निर्देशन में वर्ष 2023 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र में किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव श्री सुरेन्द्रसिंह सांदू ने बताया कि जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र में वर्ष 2023 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन शनिवार को किया गया, जिसमें न्यायालयों, राजस्व न्यायालयों तथा स्थाई लोक अदालत से सम्बन्धित विभिन्न श्रेणी के राजीनामा योग्य लम्बित 36141 प्रकरणों तथा प्रि-लिटिगेशन में प्राप्त 308881 प्रकरणों, कुल 345022 प्रकरणों को रखा गया।
जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र में न्यायालयों के लंबित प्रकरण, स्थाई लोक अदालत के प्रकरण व राजस्व मामलों के कुल 8858 प्रकरणों का लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किया गया तथा 712023153 रूपये अवार्ड राशि पारित की गई। इसके अतिरिक्त प्रि-लिटिगेशन के कुल 289815 प्रकरण निस्तारित किए गए तथा 16064772 रूपयें अवार्ड राशि पारित की गई। यह वे प्रकरण हैं जो न्यायालयों में संस्थित होने से पूर्व निस्तारित हो चुके हैं। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में चैक अनादरण से संबंधित धारा 138 एनआई एक्ट के 1606 प्रकरणों का निस्तारण जरिए आपसी समझाईश एवं राजीनामे के माध्यम से किया गया तथा न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में 10 वर्ष एवं उससे अधिक पुराने 63 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
इसी क्रम में इस प्राधिकरण द्वारा गठित बैंच संख्या 01 के अध्यक्ष श्रीमान् अहसान अहमद, पीठासीन अधिकारी, अपर जिला एवं सैशन न्यायालय संख्या 05, जोधपुर महानगर, जोधपुर एवं सदस्य श्री प्रवीण मोहन व्यास द्वारा अपर जिला एवं सैशन न्यायालय संख्या 05, जोधपुर महानगर में वर्ष 2013 से लंबित वसूली प्रकरण में दोनों पक्षकारों के मध्य सुलह एवं समझौता कर दोनों पक्षों में राजीनामा करवाया गया।
चिन्हित प्रकरणों में राष्ट्रीय लोक अदालत की भावना से निस्तारण हेतु कुल 08 बैंचो का गठन किया गया है जिनमें 06 बैंच न्यायालयों में लंबित प्रकरणों हेतु गठित की गई। राजस्व न्यायालयों से सम्बन्धित प्रकरणों के निस्तारण के लिए 01 बैंच का गठन किया गया, जिसमें श्री सिद्धेश्वर पुरी, सेवानिवृत जिला न्यायाधीश को अध्यक्ष एवं श्री जयनारायण मीणा, एडीएम संख्या 01 को सदस्य मुकर्रर किया गया। स्थायी लोक अदालत, जिला उपभोक्ता मंच प्रथम व द्वितीय तथा प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों की सुनवाई के लिए 01 प्रि-लिटिगेशन बैंच का गठन किया जिसकी अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव श्री सुरेन्द्रसिंह सांदू द्वारा की गई।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रिलिटिगेशन प्रकरणों को ऑनलाईन माध्यमों (डिजीटल लोक अदालत प्लेटफॉर्म के URL https://lokadalat.juptice.com ½  रालसा-2023 JUPTICE  पोर्टल के माध्यम से दर्ज एवं चिन्हित किया गया। उक्त प्रकरणों हेतु पक्षकारान मोबाईल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग अथवा डिजीटल लोक अदालत प्लेटफॉर्म URL https://lokadalat.juptice.com    के माध्यम से अपने प्रकरणों के निस्तारण के लिए उपस्थित रहे।
जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र के सभी न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, सदस्यगण द्वारा इस पुनित कार्य को टीम भावना से संपादित किया गया। इसमें अधिवक्ता वर्ग, बीमा कंपनियां व बैंकों का भी काफी सराहनीय सहयोग रहा।