पर्यटन मंत्री ने आमजन की समस्याऐं सुनकर निस्तारण के मौके पर दिये निर्देश

जलभराव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए बनायें कार्ययोजना: विश्वेन्द्र सिंह

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्यायें सुनी, मौके पर ही अधिकांश समस्याओं का समाधान करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान करें।


जनसुनवाई में पर्यटन मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिये कि सरकारी योजनाओं का बेहतर प्रचार-प्रसार सुनिश्चत करें ताकि आमजन को समय पर इन योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि डीग-कुम्हेर क्षेत्र के गांव के खेतों में जलभराव की स्थिति होने के कारण अभी तक फसल बुबाई नहीं हो पा रही है, इसके लिए कृषि एवं जल संसाधन विभाग कार्ययोजना बनाकर जलभराव से स्थाई समाधान करने के प्रयास करें। जनसुनवाई के दौरान ताखा निवासी पूनम चौधरी ने खाद-बीज विक्रय के लाईसेंस हेतु आवेदन पर कृषि विभाग के उपनिदेशक को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नदबई निवासी उदयसिंह चौधरी द्वारा पुरानी लाईसेंसी बंदूक का बेचान कर नये हथियार क्रय करने के आवेदन पर जिला कलक्टर को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नगला अस्तावन निवासी रमेश द्वारा चम्बल पेयजल की पाइपलाइन न होने के कारण पीने की पानी की समस्या का निदान किये जाने के प्रकरण में चम्बल पेयजल परियोजना के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये। रूपवास के माडापुरा निवासियों द्वारा सामुदायिक भवन पर अतिक्रमण, उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन निर्माण हेतु दान दी गयी भूमि की पुनः पैमाईश करवाने, जलभराव को रोकने हेतु नालों को जोड़ने के प्रकरणों में एसडीएम रूपवास को कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में पर्यटन मंत्री श्री सिंह ने कुम्हेर निवासी महेश चंद द्वारा सड़क के दोनों तरफ नाले निर्माण कराये जाने की मांग पर ईओ नगरपालिका कुम्हेर को समस्या समाधान के निर्देश दिये। मुरवारा के ग्रामीणों ने स्वीकृत पशु चिकित्सालय को नगला परशुराम के स्थान पर मुरवारा में बनवाये जाने एवं आजाद नगर नंदी गौशाला में आवारा पशुओं को नहीं लेने की शिकायत पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम अवार के ग्रामीणों ने सीएचसी में क्रमोन्नत उप स्वास्थ्य केन्द्र को आबादी क्षेत्र में स्थापित करवाये जाने की मांग पर उपखण्ड अधिकारी कुम्हेर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम पिचुमर के ग्रामीणों ने लम्बे समय से बंद पडे आरओ प्लांट को शुरू करवाने की मांग पर पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता को आरओ प्लांट शीघ्र शुरू करवाने के निर्देश दिये। स्थानीय बी-नारायण गेट निवासी हरीसिंह द्वारा मकान की भूमि का पट्टा जारी करने के प्रकरण में नगर निगम आयुक्त को नियमानुसार पट्टा जारी करने के निर्देश दिये। गंगा मंदिर के व्यापार संघ द्वारा गंगा मंदिर पर हो रहे अतिक्रमण को हटवाने के आवेदन पर एडीएम सिटी को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये। कुम्हेर के कस्बावासियों द्वारा संरक्षित स्मारक प्राचीन महल के आसपास बिना अनुमति के निर्माण कार्य किये जाने की शिकायत पर नगरपालिका के ईओ को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम सेवला निवासी मोहनसिंह ने मानसिंह की धर्मशाला से शमशान तक के रास्ते की पुनः पैमाईश करवाकर बनवाये जाने, हेलक-सेवर रोड निर्माण कार्य एवं सुखावली पंचायत पार में पेयजल के लिए बोर लगवाने की मांग पर सम्बंधित अधिकारियों को समस्या समाधान करने के निर्देश मौके पर ही दिये। जनसुनवाई में लगभग 156 परिवादियों ने परिवाद पेश किये।
जनसुनवाई में जिला कलक्टर आलोक रंजन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बीटी, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, नगर निगम आयुक्त अखिलेश पिप्पल, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, जिला रसद अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सुभाष गोयल सहित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ही कुम्हेर और डीग के उपखंड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।