विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने स्वर्गीय कर्नल हरि सिंह की मूर्ति का सोमवार को डीग के भरतपुर मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास उनको माल्यार्पण एवं सैल्यूट देकर मूर्ति का
अनावरण एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सिंह ने जनता को उद्बोधन में कहा कि डीग के विकास के लिए सभी का सहयोग जरूरी है मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन पर आमजन द्वारा डीग को जिला बनाने के लिए मांग रखी थी। उन्होंने कहा कि आज से करीब 20-25 वर्ष पूर्व भैरो सिंह की सरकार द्वारा दौसा को जिला बनाया गया था और उस समय दोसा डीग कस्बे से भी छोटा था जो आज कहां से कहां पहुंच गया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग ओछी मानसिकता के कारण इसका विरोध कर रहे है, मेरी समझ में नहीं आ रहा कि क्यों विरोध कर रहे है। इस दौरान उन्होंने मौजूद लोगों से हाथ उठवाकर डीग को जिला बनवाने के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान उन्होंने सामई खेडा सहित अन्य गांवों में जलभराव की समस्या से जूझ रहे किसानों का जिक्र करते हूए कहा कि इनकी समस्या के निदान के लिए मुख्यमंत्री के लिए पत्र लिखकर फाइनेंस डिपार्टमेंट को 5 करोड़ का बजट स्वीकृति के लिए भेजा है। इस अवसर पर मंत्री सिंह ने कहा कि गहलोत सरकार द्वारा अब तक का सबसे अच्छा बजट प्रस्तुत किया है जिसमें किसान, युवा सभी के लिए कुछ ना कुछ दिया है। उन्होंने गांव खोहरी में चल रहे विवाद को लेकर कहा कि प्रशासन के सहयोग से ग्रामीण आपस में मिल बैठकर इस समस्या का समाधान निकालें नहीं तो प्रशासन अपना काम करेगा। इससे पूर्व पालिका चेयरमैन डीग निरंजन लाल टकसालिया ने कर्नल हरि सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मूर्ति अनावरण के लिए जगह नगरपालिका द्वारा दी गई है उन्होंने कहा कि कर्नल सिंह ने सेना में सेवा देने के साथ समाज सेवा में विभिन्न संगठनों के माध्यमों से अपनी भागीदारी निभाई है।
इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन कुम्हेर राजीव अग्रवाल, वाइस चेयरमैन डीग मनोहर लाल शर्मा, एएसपी रघुबीर सिंह कविया, एसडीएम हेमंत कुमार, डीएसपी आशीष प्रजापत के साथ कर्नल सिंह के परिवारी जन व अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि चंद्रभान चंद्र द्वारा किया गया।