सभी सरकारी कार्यक्रमों में अब गुलदस्ते और प्रतीक चिन्ह(मोमेंटो) की जगह भेंट किए जाएंगे खिलौने

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बिजली, पानी, मौसमी बिमारियों समेत सभी विभागों की समीक्षा बैठक में लिया निर्णय : विद्युत विभाग के अधिकारियों का दावा : फरवरी तक दे देंगे जिले के सभी बकाया कृषि कनेक्शन

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिले के सभी सरकारी कार्यक्रमों में अब गुलदस्ते और प्रतीक चिन्ह (मोमेंटो) की जगह अतिथियों को खिलौने भेंट किए जाएंगे ताकि इन खिलौनों को जिले की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्थापित किए जा रहे खिलौना बैंक में भेज कर बच्चों के लिए सदुपयोग किया जा सके। जिला कलेक्टर श्रीमती रुकमणी रियार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बिजली,पानी, मौसमी बीमारियों समेत सभी विभागों की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर खिलौना बैंक भी स्थापित किए जाएंगे। लिहाजा सरकारी कार्यक्रमों में गुलदस्ते और प्रतीक चिन्ह की जगह अगर अतिथियों को खिलौने दिए जाएंगे तो इन खिलौनों को आंगनबाड़ी केंद्रों को डोनेट कर सदुपयोग किया जा सकेगा।
जिला कलेक्टर ने बताया कि राजीविका की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए जा रहे कागज के फोल्डर, फाइल इत्यादि को भी सरकारी कार्यालयों में अधिकाधिक इस्तेमाल के लिए कहा। साथ ही जिला कलेक्टर ने राजीविका की महिलाओं के द्वारा बनाए जा रहे खिलौनों को खरीदने की अपील भी की ताकि राजीविका की महिलाओं की आजीविका चलती रहे। राजीविका की संजू पूनियां ने बताया कि जिला मुख्यालय पर राजीविका की महिलाओं के द्वारा बनाए गए खिलौने जंक्शन में बस डिपो के सामने राजीविका मार्ट से खरीदे जा सकते हैं। साथ ही प्रत्येक ब्लॉक से पांच पांच महिलाओं को खिलौना बनाने की ट्रेनिंग आरसेटी में दी जा रही है।
नर्सिंग कॉलेज का मंगलवार को मुख्यमंत्री करेंगे शिलान्यास, संबंधित विभाग को दिए तैयारियों के निर्देश
 
बैठक में जिला कलेक्टर ने नर्सिंग कॉलेज के मंगलवार को माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा किए जा रहे वर्चुअल उद्घाटन को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए। उद्घाटन का वर्चुअल कार्यक्रम जिला अस्पताल में दोपहर 1 बजे होगा। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि वे जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारी लगाने को लेकर उनके जरिए राज्य स्तर पर एक पत्र लिखें ताकि राज्य सरकार की इस फ्लैगशिप योजना से लोग लाभान्वित हो।
”डेंगू रोकथाम में फॉगिंग नाकाफी, बचाव उपायों का भी करे प्रचार प्रसार”
 
बैठक में जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए डेंगू की रोकथाम को लेकर फॉगिंग को नाकाफी बताते हुए डेंगू रोकथाम के उपायों का प्रचार प्रसार करने के निर्देश नगर परिषद के अधिकारियों को दिए। साथ ही जिला कलेक्टर ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक के चलते कपड़े के थैलों का अधिकाधिक उपयोग करने को लेकर सभी जिला कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित करने और इसकी खबर मीडिया में देने के लिए निर्देश दिए ताकि लोगों में कपड़े के थैलों के उपयोग को लेकर जागरूकता आए। राजीविका के स्वयं सहायता समूहों को भी कपड़े के थैले बनाने को लेकर प्रेरित करने के निर्देश दिए।
”प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो ग्राम पंचायतों को बनाया जाएगा चिरंजीवी ग्राम पंचायत”
 
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि 1 जनवरी तक जिले के सभी ब्लॉक में दो-दो ग्राम पंचायत ऐसी हो जिसमें शत प्रतिशत परिवारों ने चिरंजीवी योजना में रजिट्रेशन करवा लिया हो। ऐसी ग्राम पंचायतें चिरंजीवी ग्राम पंचायतें कहलाएंगी। इसमें वित्तीय रूप से कमजोर परिवारों का भामाशाहों के सहयोग से इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
”जल जीवन मिशन का टारगेट 2023 तक करें पूरा” 
बैठक में जिला कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में जेजेएम का कार्य वर्ष 2023 तक पूरा हो। इसको लेकर जल जीवन मिशन की मासिक बैठक में पीपीटी के जरिए बताया जाए कि जिले में कुल कितने किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जानी है और प्रत्येक अधिशाषी अभियंता व कनिष्ठ अभियंता का प्रतिदिन का टार्गेट क्या होगा। जिला कलेक्टर ने कहा कि हम वर्ष 2024 का इंतजार नहीं करेंगे। उससे पहले कार्य पूरा किया जाए।
फरवरी तक दे देंगे जिले के सभी बकाया कृषि कनेक्शन
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान विभाग के संबंधित अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 4390 कृषि कनेक्शन लंबित हैं। जिन्हे फरवरी तक कनेक्शन दे देंगे। डिस्कॉम ने टेंडर कर दिया है संबंधित कंपनी अगले महीने से कार्य शुरू कर देगी। प्रतिमाह 1500 कृषि कनेक्शन दिए जाएंगे।
जिले में नहरी सिस्टम को कंप्यूटराइज करने की कवायद
सिंचाई विभाग की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से नहरों में स्काडा सिस्टम की जानकारी लेेते हुए इसकी पूरी जानकारी एनआईसी के अधिकारी को देेने के निर्देश दिए ताकि जिले में नहरी सिस्टम को कंप्यूटराइज किया जा सके। भादरा के नेठराना में बिजली विभाग के बकाया करीब सवा करोड़ रुपए की वसूली को लेकर जिला कलेक्टर ने अलग से चर्चा करने के निर्देश दिए।
”केमिकल युक्त पानी को बाईपास रोड से हटाकर पीछे गड्ढे में डालने का कोई मतलब नहीं”
रीको और प्रदूषण मंडल की समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि बाईपास पर केमिकल युक्त पानी को  पाइप लाइन के जरिए पीछे ले जाकर बड़े गड्ढे में डालने का कोई मतलब नहीं है। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने रीको और प्रदूषण मंडल के अधिकारियों को अगले 15 दिन में इंडस्ट्री इलाके में केमिकल युक्त पानी के निस्तारण को लेकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
समाज कल्याण विभाग के 13 छात्रावास में पढ़ाएंगे विद्या संबल योजना के इंटर्न
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने जिले में समाज कल्याण विभाग के सभी 13 छात्रावासों में विद्या संबल योजना के अंतर्गत इंटर्नशिप कर रहे बीएड धारी युवक युवतियों को छात्रावास में शाम को 5 से 7 तक पढ़ाने हेतु लगाने के निर्देश दिए। साथ श्रीमती रियार ने विद्या संबल योजना के अंतर्गत अलग अलग विभाग में इंटर्नशिप कर रहे स्टूडेंट्स को लेकर कहा कि इन्हें फर्जी अटेंडेंस देने का कोई मतलब नहीं है। इंटर्नशिप कर रहे युवक-युवतियां सही मंशा के साथ सरकार के हित में काम करे।
जिला कलेक्टर ने सीएमएचओ को जिले के सभी प्राइवेट अस्पतालों से बायो मेडिकल वेस्ट का सही निस्तारण सुनिश्चित करने,  पुलिस विभाग को जिले की सड़कों पर ब्लैक स्पॉट वाली जगहों को लेकर अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला कलेक्टर श्रीमती रुकमणी रियार, सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा, एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया समेत लगभग सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।