कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों को दिया प्रशिक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत संचालित कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को सूचना केन्द्र सभागार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार खीचड़, अध्यक्षता सीएससी राज्य प्रभारी आशीष पवार ने की, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महिला बाल विकास विभाग के उप निदेशक के विप्लव न्यौला, एसीपी घनश्याम गोयल, राहुल बंसल, रामसिंह थे। मुख्य अतिथि नरेंद्र खीचड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाया जा रहा डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के आप सच्चे सिपाही हो आप गांव के उस छोर पर बैठे हो जहां हर कोई बैंक नहीं पहुंच सकता आपके माध्यम से ई-श्रम, प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षर, प्रधानमंत्री फसल बीमा, पीएम किसान, वित्तीय समावेश सहित योजनाओं की जानकारी में आवेदन ग्रामीण छोर से कर सकते हो। स्टेट हेड आशीष पवार ने कहा की कोविड के बाद कॉमन सर्विस सेंटर की संख्या राजस्थान में बढ़कर 52 हजार के करीब हो चुकी है। हमारी सीएससी जन्म से लेकर मृत्यु प्रमाण तक का काम करती है। घर बैठे टेलीमेडिसिन के तहत डॉक्टर से सलाम मशवरा और कानूनी सलाह के लिए वकीलों से सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन सीएससी डीएम राजवीर सिंह सिहाग व राहुल चौधरी ने किया। इस मौके पर बाल विद्यालय चलाने वाले वी एल ई को टेबलेट देकर सम्मानित किया गया। डीसी नितेश भारद्वाज ने पीएमजीडिशा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।