विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन, जमशेदपुर द्वारा आयोजित दल की 50 साल से ज्यादा उम्र की 12 महिलाओं का एक समूह ट्रांस हिमालयन अभियान को पूरा कर द्रास कारगिल पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।
12 मार्च को देश के पूर्वी क्षेत्र अरूणाचल प्रदेश के पांगसू पास पर फ्लैग आफ सेरेमनी के बाद शक्तिशाली हिमालय पर्वतमाला को पार कर जिसमें नेपाल, कुमाऊं, गढवाल, हिमाचल प्रदेश, स्पिति, व लेह लद्दाख के सबसे कठिन ट्रेकिंग अभियान के दौरान 37 दुरूह दर्रे पर कर कारगिल पहुंचा जहां फ्लैग इन सेरेमनी में भाग लिया । आर के शर्मा ने बताया कि पर्वतारोही पद्म भूषण पुरस्कार विजेयिनी बछेंद्री पाल के नेतृत्व में टीम 4977 किलोमीटर की दूरी की है । दल की सदस्य बीकानेर निवासी जिला भाजपा उपाध्यक्ष डा. सुषमा बिस्सा ने बताया कि इस दौरान 18400 फिट ऊंचे फरांगला व नामिकला दर्रा पार करते हुए अंतिम लक्ष्य पर पहुंचे। इस दौरान खराब मौसम, बरसात, बर्फबारी व टूटे रास्तों के कारण काफी दिक्कतें आई लेकिन दल की सदस्याओं की थकान सेना द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेकर भूल गई ।