चम्बल पेयजल परियोजना के कार्यों को गति देकर समय पर पूरा कराने का करें प्रयास – डाॅ अग्रवाल

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। माइंस, पेट्रोलियम एवं जलदाय अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि जलजीवन मिशन केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना होने के कारण नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है इसलिए अधिकारी आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर समय पर प्राथमिकता से योजना का संचालन करें।


एसीएस डाॅ अग्रवाल गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की पेयजल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने चम्बल पेयजल परियोजना की धीमी गति होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि चम्बल पेयजल परियोजना के कार्याें को निर्धारित समय पर गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा करायें इसके लिए परियोजना के कार्यों पर पूर्ण निगरानी रखते हुए समय समय पर विभाग को अवगत करायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के तहत समस्त स्वीकृतियाॅ, निविदाऐं एवं वर्क आॅर्डर 31 दिसम्बर से पूर्व जारी करें अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध जवाबदेही तय कर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत व्यक्तिगत अंशदान के लिए जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर सामुदायिक जनजागृति अभियान चलायें जिससे मिशन को समय पर पूर्ण किया जा सके साथ ही राज्य सरकार से भी रियायत प्रदान करने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने अमृत परियोजना द्वितीय चरण के तहत शहरी पेयजल परियोजनाओं का कार्य शीघ्र पूर्ण कर आमजन को पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये तथा जनता जल योजना में कार्यरत श्रमिकों का शत प्रतिशत भुगतान दीपावली से पूर्व करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय, वैधानिक संस्थाओं से प्राप्त शिकायत प्रकरणों एवं राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करें जिससे आमजन को राहत मिल सके।