विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर की सक्रिय सामाजिक संस्थान अजित फाउण्डेशन अपना 29वां वार्षिक उत्सव मनाने जा रही है। अजित फाउण्डेशन गत दो दषको से बीकानेर के शहरी भाग में युवाओं के सृजनात्मक सोच एवं रचनात्मक कार्यों हेतु कार्यरत है। संस्थान द्वारा वार्षिक उत्सव पर दिनांक 7 एवं 8 अप्रैल 2023 को निम्न कार्यक्रम आयोजित होगें।
संस्था कार्यक्रम समन्वयक संजय श्रीमाली ने बताया कि दिनांक 7 अप्रैल 2023 को सायं 5ः30 बजे संस्था सभागार में भजन संध्या का आयोजन होगा। इस अवसर पर युवा लोक संगीतज्ञ अक्षय मारू एवं तबले पर नवल श्रीमाली संगत करेगें।
दिनांक 8 अप्रैल 2023 को सायं 5ः30 बजे संवाद श्रंृखला के तहत ‘डिजिटल टेक्नोलॉजी और असमानता’ विषय पर दिल्ली आई.आई.टी. के प्रो. रीतिका खेरा व्याख्यान देगी। प्रो. रीतिका खेरा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर हैं। उन्होंने बड़ौदा के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और ससेक्स विश्वविद्यालय में अध्ययन किया। उनका पीएचडी फील्डवर्क राजस्थान के चार जिलों में आयोजित किया गया था, और इसमें बीकानेर के दो गाँव (लूणकरणसर में दुलमेरा स्टेशन और नोखा में बीरामसर) शामिल थे। वह एक विकास अर्थशास्त्री के रूप में प्रशिक्षित हैं और शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, खाद्य सुरक्षा, रोजगार, असमानता सहित सामाजिक नीति पर काम करती हैं।
आप इन कार्यक्रमों में सादर आमंत्रित है।