दो दिवसीय तकनीकी सेमिनार का हुआ समापन
विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। कार्यालय परियोजना निदेशक आत्मा भरतपुर द्वारा श्री जसवंत प्रदर्शनी एवं मेला में आयोजित दो दिवसीय तकनीकी सेमीनार का समापन समारोह आयोजित किया गया ।
समारोह में परियोजना निदेशक आत्मा योगेश कुमार शर्मा ने भरतपुर जिले में सरकार द्वारा बनाए गए एफपीओ की जानकारी और इनके द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे प्रयासों , एफपीओ के गठन, संचालन, कार्यप्रणाली, उद्देश्य, तथा एफपीओ द्वारा किसानों की समाधान के लिए किए गए प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि किसानों की खेतीबाड़ी संबंधी मुख्य समस्याओं का समाधान एफपीओ के माध्यम से किया जाना सम्भव है।
इस दौरान डाॅ सौरभ बंसल ने किसानों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना की जानकारी देते हुए आग्रह किया कि आप सभी लोग इस योजना से जुड़ें और माननीय मुख्यमंत्री महोदय की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठाएं जिसमें की आमजन को 10 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज एवं 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल है । अमर सिंह नेवाड़ा ने किसानों द्वारा मधुमक्खी पालन और शहद प्रसंस्करण की विस्तार से जानकारी देते हुए सभी किसान भाईयों आव्हान किया कि मधुमक्खी पालन को सभी किसान भाई अपनी खेतीबाड़ी में अवश्य स्थान दें और तरक्की की ओर अग्रसर हों।
इस अवसर पर प्रधान वैज्ञानिक, सरसों अनुसंधान निदेशालय सेवर के डॉ. अशोक शर्मा द्वारा सरसों की वैज्ञानिक खेती के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि किसान भाई तिलहनी फसलों में सिफारिश किए गए सिंगल सुपर फास्फेट का उपयोग करें और डीएपी को भूल जाएं। सुपर फास्फेट के प्रयोग सरसों में तेल की मात्रा और गुणवत्ता में सुधार होता है, परिणामस्वरूप मंडी में अधिक मूल्य मिलता है।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ चंद्रप्रकाश दीक्षित ने लंपी बीमारी के लिए आयुर्वेदिक उपचार पद्धति पर जानकारी देते हुए आयुर्वेदिक लड्डू के बारे में बताया और इस लड्डू को बनाने के लिए आवश्यक चीजों की जानकारी दी।
डॉ उदयभान सिंह अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय कुम्हेर ने भरतपुर जिले में उद्यानिकी फसलों की संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि किसान भाई फसल विविधीकरण अपनाते हुए, जिले की जलवायु के अनुकूल सिफारिश की गई उद्यानिकी फसलों की ही बुवाई करें तो निश्चित रूप से लाभ कमा सकते हैं और अपनी प्रगति कर सकते हैं। डॉ उदयभान सिंह ने भरतपुर जिले में सफलतापूर्वक पैदा होने वाली फल वाली फसलों, सब्जी वाली फसलों , मसाला फसलों, तथा फूल वाली फसलों की जानकारी दी।
अंत में योगेश कुमार शर्मा द्वारा सभी अतिथियों और किसानों का आभार व्यक्त किया।