नीट व जेईई के नए बैच अनएकेडमी बीकानेर में सेण्टर में हूए शुरू

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। यदि आप बीकानेर में रहते है और आपके बच्चों ने नीट व जेईई की तैयारी करने का मानस बना लिया है तो आपके पास अच्छा अवसर है राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान अनएकेडमी के बीकानेर सेण्टर में आकर काउंसलिंग करवाने ओर प्रवेश दिलवाने का । अनएकेडमी कोचिंग संस्थान में पढ़कर पुरे देश में अब तक हजारों बच्चों ने अपने सपनों को साकार होते देखा है। और आपके बच्चों के डॉक्टर व इंजीनियर बनने के सपने को सच करने के लिए इसी नेशनल लेवल की इंस्टीट्यूट की एक ब्रांच बीकानेर में लेकर आए है बीकानेर के लिए फेमस फिजिक्ट टीचर एमपी सर, कैमेस्ट्री टीचर जुगल चारण सर तथा बायलॉजी के डॉ. एच.के. सुथार सर। जी हां सही पढ़ा आपने बीकानेर के ही तीनों धाकड शिक्षकों की टीम ने एक नेशनल ब्रांड की शिक्षा प्रणाली के माध्यम से बीकानेर के बच्चों को सफलता के शिखर तक पहूंचाने का बीड़ा उठाया है।

ये रहेगी सुविधाएं

अनएकेडमी बीकानेर सेण्टर में शहर के बेहतरीन शिक्षकों की अनुभवी टीम, लाइव एण्ड रिकॉर्डेड क्लासेज, संपूर्ण ऑफलाइन क्लासरूम प्रोग्राम, एडवांस स्टडी मैटेरियल, , ऑनलाइन टैस्ट सीरिज, शतप्रतिशत डीजिटल एंड मॉर्डन क्लासरूम, वातानानुकुलित कैंपस, फॉकस्ड डाउट क्लासेज, पारिवारिक माहौल, तनाव प्रबंधन, समय प्रबंधन, सहित सब्जेक्ट एक्सपर्ट के अनुभव, सक्सेस स्टोरीज की समय समय पर अतिरिक्त क्लासेज सहित सांस्कृतिक गतिविधियों का भी समावेश पढ़ाई के साथ साथ समय समय पर चलता रहेगा. संस्था के निदेशको का मानना है की हम बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ उनके व्यक्तित्व विकास, मेन्टल हेल्थ पर भी ध्यान देते है.
अनएकेडमी में प्रवेश सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए 8690411151 तथा 869041152 मोबाइल नंबर पर सीधे संपर्क कर सकते है.