विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिले में अटल भूजल योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है! योजना के तहत ग्राम स्तरीय प्रशिक्षण व प्रचार प्रसार कार्य लगातार जारी है। जिला कलेक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार योजना में चयनित ग्राम पंचायतो में प्रशिक्षण, किसान जागरूकता अभियान व विभिन्न गतिविधियां चलाई जा रही है।
नोडल अधिकारी डॉ नारायण दास इणखिया ने बताया की योजना के अंतर्गत चयनित पंचायत समिति जैसलमेर, मोहनगढ व नाचना में ग्राम पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण का तीसरा चरण चल रहा है। अब तक 64 ग्राम पंचायतों में से कुल एक सो तियालीस पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा चुका है। इस दौरान किसानों को मौके पर उनके नलकूप के जल स्तर व पानी की गुणवत्ता कीजानकारी प्रदान की जा रही है।उन्हें जल के मापन और रासायनिक गुणवत्ता के मापन का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है!प्रशिक्षण में ग्राम जल व स्वच्छता समितियों के अलावा आम जन द्वारा भागीदारी की जा रही है। प्रशिक्षण व प्रचार-प्रसार में परियोजना निदेशक अटल भूजल योजना जयपुर द्वारा नियुक्त आई ई सी एक्सपर्ट व कृषि विशेषज्ञ के साथ नियुक्त कार्यक्रम क्रियांवयन सहयोगी के सदस्यों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
मंगलवार को जैसलमेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मोकला व पारेवर में तथा मोहनगढ़ पंचायत समिति की सुल्ताना ग्राम पंचायत मे प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। साथ ही मोहनगढ़ पंचायत समिति के ग्राम सुल्ताना,शेखासार में जागरुकता अभियान चलाया गया। नोडल अधिकारी द्वारा भू ग्राम पंचायत में किसानों को जल संबंधी जानकारी प्रदान की गई।तथा उनके नलकूपो की जियोटेंगिग की गयी।