अस्पृश्यता निवारण सामाजिक आवश्यकता के विषय पर होगा कार्यक्रम
विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। शांति एवं अहिंसा निदेशालय द्वारा अस्पृश्यता निवारण-सामाजिक आवश्यकता राष्ट्रीय कार्यक्रम का राज्य स्तरीय आयोजन 29 सितम्बर 2023 को प्रातः 9 बजे से महात्मा गांधी वेटनरी कॉलेज भरतपुर किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार स्वामी, सचिव शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भरतपुर दाताराम एवं नगर निगम आयुक्त बीना महावर ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और जिला संयोजक उमेश शर्मा, सह संयोजक शुभम सैनी, एवं ओम प्रकाश सिनसिनवार से चर्चा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की संयोजक उमेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में निदेशक शांति एवं अहिंसा विभाग मनीष शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, संभाग व जिला स्तरीय अधिकारीगण शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य के प्रत्येक जिलों से शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ से जुड़े 10-10 कार्यकर्ता एवं भरतपुर जिले के प्रत्येक ब्लॉक से 15-15 प्रतिभागी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अस्पृश्यता निवारण-सामाजिक आवश्यकता राष्ट्रीय कार्यक्रम विषय पर प्रमुख प्रवक्ताओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किये जायेंगे। द्वितीय सत्र में दोपहर 2 से 5 बजे तक विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं विभागीय योजनाओं के बारे में व्याख्यान दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में सह संयोजक शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ शुभम सैनी एवं ओम प्रकाश सिनसिनवार के साथ जिला आयोजन समिति के सदस्य सुरेश पदयात्री, भवानी शंकर शर्मा,प्रभाव सिंह,पवन शर्मा ,चंद्रशेखर कटारा, वैर ब्लॉक संयोजक गंभीर सिंह ,बयाना ब्लॉक संयोजक उमलेश सोलंकी, नदबई ब्लॉक संयोजक सोमदत्त तिवारी, नगर ब्लॉक संयोजक नवीन प्रधान आदि कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।