नेत्र ज्योति कार्यक्रम के तहत दृष्टि परीक्षण के पश्चात देसूरी ब्लॉक के 245 विद्यार्थियों को गुरुवार को किये जाएंगे चश्मे वितरित

स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय’ अभियान

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता के नवाचार अभियान ’स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय’ के अंतर्गत सम्पूर्ण जिले में विभिन्न गतिविधिया आयोजित की जा रही हैं।
अभियान के अंतर्गत नेत्र ज्योति कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की दृष्टि जाँच की जा रही है । देसूरी ब्लॉक के विद्यार्थियों की दृष्टि परीक्षण किये जाने के पश्चात 245 विद्यार्थियों की दृष्टि कमजोर पायी गई।
इसी के तहत विद्यार्थियों को जिला कलक्टर श्री नमित मेहता, स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारियों की मौजूदगी में गुरुवार को चश्में वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर ’वेस्ट टू बेस्ट’ की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसका जिला कलक्टर व अन्य अतिथियों द्वारा अवलोकन किया जाएगा।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार शर्मा ने रानी ब्लॉक के समस्त पीईईओ को कार्यक्रम के आयोजन की आवश्यक तैयारियों को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं ।
कार्यक्रम गुरुवार को दोपहर एक बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाड़ोल मे आयोजित होगा।