केंद्र सरकार की पिछली बजट घोषणाएं अधूरी, टैक्स छूट भी मकड़जाल की तरह उलझी हुई -शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने आज केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया मे कहा की केंद्र सरकार द्वारा आज पेश किया गया बजट मात्र जुमलेबाजी है पिछली घोषणाओ का कोई अता पता नही युवाओ को रोजगार की उम्मीद महिलाओ हेतु आर्थिक आज़ादी के साथ साथ सुरक्षा के उपाय और मध्यमवर्गोय परिवारों और व्यापारियों को बढ़ती मंहगाई के बीच इस बजट से बड़ी उम्मीद थी वो धराशायी हुई।

महामारी के संकट के बाद पुनः बाजार और नोकरिया पटरी पर आ रही थी और लोगो को आयकर में छूट की उम्मीद थी उसको भी उन्होंने जनता की नजरो में धूल झोंकने के लिए बढ़ा हुआ दिखाने की कोशिश की है लेकिन उसकी भी मकड़जाल की तरह इस पेचीदगी से उलझाया है की आम आदमी को कोई फायदा भी ना हो और सरकार की वाह वाही हो जाए।

बढ़ती मंहगाई को रोकने केलिए कोइ ठोस कार्ययोजना ना होना बेहद निराशाजनक है आम आदमी जो कि पिछले कई सालों से जुमले सुन रहा है वही कहानी इस बजट में भी दोहराई गयी है।

कुलमिलाकर यह कहा जा सकता है कि सरकार की गिरती लोकप्रियता को अपने आंकड़ों में फंसा कर सुधारने का प्रयास किया है आम जनता के लिए कोई फायदा नही ।

शहर कांग्रेस प्रवक्ता नितिन वत्सस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की पिछली बार की घोषित मेडिकल कॉलेज भी मूर्त रूप नही ले पाए गैस सिलेंडर और रसोई की वस्तुओं को सस्ता करने की उम्मीद धूल धूसरित हुई वही देशी चीजों को महंगा करके आत्मनिर्भर भारत की तरफ बढ़ रहे भारतीय उद्योगों के ऊपर कुठाराघात है यह बजट किसी भी मायने में आम।जनता के लिए फायदेमंद नही है ।