आईआईटीएफ में प्रदर्शित होगा राजस्थान के व्यंजन संगीत और उत्पादों का अनूठा संगम : अध्यक्ष, राजसिको

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजसिको अध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा ने सोमवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवम्बर से होने वाले 41 वे इण्डिया इन्टरनेशनल ट्रेड फेयर 2022 की तैयारियों की समीक्षा की। श्री राजीव अरोड़ा की अध्यक्षता में गठित समन्वय समिति ने राजस्थान पैवेलियन निर्माण हेतु इच्छुक फर्मो का प्रस्तुतिकरण देखा।
श्री अरोड़ा ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान पैवेलियन राजस्थान की अनूठी विरासत के आधार पर बनवाया जावेगा जिसमे राजस्थान की संस्कृति, संगीत, हस्तशिल्प उत्पादो का वृह्द प्रदर्शन किया जावेगा। आई.आई.टी.एफ. में आने वाले लोग राजस्थानी व्यंजन का लुफ्त उठा सकेगे एवं राजस्थानी संगीत की जीवंत प्रदर्शनी का आनंद ले सकेंगे। इसके साथ ही प्रदर्शनी में स्टॉल लेने वाले उद्यमियों, हस्तशिल्पियो एवं बुनकरों इत्यादि को दूरगामी व्यापारिक लाभ पहुचाने के प्रयास किये जावेगे।
बैठक में आयुक्त उद्योग श्री महेन्द्र पारख, आयुक्त, वीआईपी श्री ओमप्रकाश कसेरा, निगम की प्रबन्ध निदेशक डॉ मनीषा अरोड़ा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।