जोधपुर स्वीप प्रकोष्ठ की अनूठी पहल : मतदाता जागरुकता के लिए बहुआयामी प्रयास जारी

स्वीप बुलैटिन कराएगा रोजाना की गतिविधियों से रूबरू

स्वीप का शुभंकर – पाखी का किया अनावरण

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। भारत निर्वाचन आयोग एवं राजस्थान राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन कार्यालय, जोधपुर द्वारा स्थापित स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से मतदाता जागरुकता के लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं।
इन्हीं के अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों के व्यापक प्रचार-प्रसार तथा दस्तावेजीकरण और स्वीप की प्रवृत्तियों में जुटे सभी मार्गदर्शकों एवं सहयोगियों के कार्यों का नियमित रूप से दिग्दर्शन कराने की दृष्टि से दैनंदिन स्वीप बुलैटिन मंगलवार से आरंभ किया गया है। इसी के साथ जिले के स्वीप शुभंकर “पाखी”का अनावरण भी किया गया।

संभागीय आयुक्त ने किया स्वीप बुलेटिन और शुभंकर ‘ पाखी ‘ का अनावरण
स्वीप बुलेटिन तथा शुभंकर का विमोचन मंगलवार को संभागीय आयुक्त श्री बीएल मेहरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप के नोडल श्री अभिषेक सुराणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री जयनारायण मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) श्री संजय कुमार वासु सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

भागीदारी निभाने में आगे आएं

इस अवसर पर संभागीय आयुक्त श्री बीएल मेहरा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वीप के अन्तर्गत जिन आयोजनों, बैठकों, समारोहों, कार्यक्रमों आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, उन्हें फोटो सहित बुलैटिन के लिए भिजवाएं ताकि इसे बेहतर मंच प्राप्त हो सके और इन जनकल्याणकारी गतिविधियों और दैनन्दिन प्राप्त होती रहने वाली उपलब्धियों से आमजन रूबरू होकर प्रेरित और जागृत हो सके।
उन्होंने कहा कि स्वीप शुभंकर – पाखी के माध्यम से मतदाता जागरुकता का यह पुनीत कार्य जन जन को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करेगा।
उन्होंने विश्वास जताया की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत इस अनूठी पहले से तथा सभी की आत्मीय सहभागिता एवं सहयोग से ही हम स्वीप के उद्देश्यों और लक्ष्यों को अच्छी तरह हासिल करते हुए लोकतंत्र की सुदृढ़ता में अपनी सशक्त भागीदारी का निर्वाह कर सकते हैं।

स्वीप बुलेटिन होगा स्वीप हलचलों का आईना, शुभंकर पाखी देगा लोक भाषा में संदेश
स्वीप के नोडल श्री अभिषेक सुराणा ने बताया कि स्वीप बुलैटिन में जोधपुर जिले में स्वीप के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न गतिविधियों को बहुरंगी छायाचित्रों के साथ स्थान दिया जाएगा। एक तरह से यह रोजाना की स्वीप हलचलों का आईना होगा। इसी प्रकार स्वीप शुभंकर पाखी के माध्यम से आमजन अपनी भाषा में स्वीप संदेशों से प्रेरित और जागरूक होंगे।
श्री सुराणा ने कहा कि इसमें हम सभी को मिलकर प्रत्येक मतदाता तक स्वीप का संदेश पहुंचाते हुए शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए हो रहे प्रयासों को हर स्तर पर सम्बल प्रदान करना होगा ताकि जोधपुर जिला इस मामले में अपनी भागीदारी निभा सके।