यूरिया एवं डीएपी का नियुक्त कार्मिकों की उपस्थिति में होगा वितरण

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने आदेश जारी कर जिले में यूरिया एवं डीएपी की उपलब्धता में कमी को मद्देनजर रखते हुए यूरिया एवं डीएपी के वितरण की सुगम संचालन एवं निगरानी हेतु कार्मिकों की नियुक्ति कर दी गयी है।
आदेशानुसार क्रय-विक्रय सहकारी समिति, ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं निजी विक्रेताओं द्वारा कृषकों को उर्वरक वितरण के कार्य के सुगम संचालन एवं निगरानी हेतु सम्बंधित कृषि पर्यवेक्षक, पटवारी या गिरदावर एवं ग्राम विकास अधिकारी में से किसी एक या दो की उपस्थिति में उर्वरक का वितरण किया जायेगा तथा सम्बंधित थानाधिकारी वितरण के दौरान पुलिस की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।