विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मुरलीधर व्यास कालोनी, बीकानेर में बीकानेर जिला कराटे संघ द्वारा वि0ए0 मार्शल आर्ट एकेडमी का शुभारम्भ हुआ। शुभारम्भ अवसर पर डा0 रित्विक अग्रवाल ने बताया स्वास्थ्य एवं आत्मसुरक्षा की दृष्टि से कराटे सीखना अति आवश्यक हो गया है।
वर्तमान में कोरोना काल में स्वयं को तंदुरुस्त रखने के लिए कराटे भी एक अच्छा माध्यम है। इससे बालिकाएं असामाजिक तत्वों से आत्मसुरक्षा आसानी से कर सकती है।
प्रशिक्षक ब्लेक बेल्ट विवेक अग्रवाल के अनुसार इस एकेडमी में कराटे के साथ साथ कोबुडो आर्ट ;शस्त्र विद्याद्ध की शिक्षा भी दी जाएगी। पवन सारस्वत ने कार्यक्रम में मौजुद अतिथियों का आभार व्यक्त किया।