20 दिसंबर से 19 जनवरी तक चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। भारत सरकार की महत्वकांक्षी केन्द्रीय प्रवर्तित योजना, राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम (National Animal Disease Control Programme for FMD & Brucellosis : NADCP) अन्तर्गत गौवंश एवं भैंस में मुहाव रोग रोकने के उद्देश्य से प्रदेश भर में टीकाकरण अभियान 20 दिसंबर से 19 जनवरी तक चलाया जाएगा।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक महेश मीणा ने बताया कि योजना की क्रियान्विति के लिए जिले में कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों द्वारा 6.10 लाख गौवंश एवं भैंस वंश में टीकाकारण कार्य का लक्ष्य निर्धारण किया गया है। इस हेतु कार्यालय के अधीन 32 वैक्सीन डिपो की स्थापना की गई है, जिनके द्वारा वैक्सीन की कॉल्डचैन मैनटेन की जायेगी।

उन्होंने बताया कि इस योजना में गैर सरकारी संगठन / निजी तकनीकी कर्मचारी भी टीकाकरण करवाकर सहयोग प्रदान कर सकते है। इच्छुक कार्यकर्ता अपने ब्लॉक स्तरीय पशु चिकित्सालय में सम्पर्क कर आवेदन कर सकते है। इस के लिए विभाग द्वारा मानदेय भी निर्धारित किया गया है।