लंपी संक्रमण से बचाव के लिए किया जा रहा है टीकाकरण

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राज्य में फैलते लंपी स्किन डिजीज संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन एवं जिला पशुपालन विभाग द्वारा गौवंश पर निरन्तर निगरानी रखी जा रही है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ गजेन्द्र सिंह चाहर ने बताया कि जिले में पंजीकृत 16 गौशालों में से 12 गौशालों में 11 हजार 134 पशुओं का टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर दिया गया है इसके साथ ही गौशालों में नियमित सर्वे कार्य किया जा रहा है तथा सोडियम हाइपोक्लोराइड का स्प्रे कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले में 58 हजार 899 गौवंशों का भी टीकाकरण किया गया है जिसमें 47 हजार 765 निजी गौवंशों टीकाकरण किया गया है। उन्होंने बताया कि संक्रमण के सम्बन्ध में सूचनाऐं एकत्रित करने एवं तत्काल कार्यवाही करने के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है जो 24 घंटे कार्यशील रहेगा जिसका दूरभाष नम्बर 05644-224375 है। उन्होंने बताया कि जिले की 12 पंचायत समिति के 933 गॉवों में सर्वे के दौरान 5 हजार 508 पशु संक्रमित पाये गये जिनमें से 4 हजार 378 गौवंश उपचाराधीन हैं तथा 961 गौवंश उपचार के पश्चात संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।