किशोरों के वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिये स्कूलों में जाकर कैम्प लगाकर टीकाकरण किया जाए – जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि किशोरों के वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिये स्कूलों में जाकर कैम्प लगाकर टीकाकरण किया जाए। साथ ही पंचायत स्तर पर भी वैक्सीनेशन कैम्पों का आयोजन किया जाए।

जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम एवं द्वितीय, बीसीएमएचओ से एजेण्डावार चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की मूलभूत सुविधाओं मंे सुधार किया जाये तथा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाईयों का वितरण सही समय पर हो यह सुनिश्चित किया जाए। यदि दवाई खत्म होने वाली हो तो उसके तुरन्त डिमांड भेजी जाये।

जिला कलक्टर ने कहा कि दवाईयों के स्टॉक की उपलब्धता समय-समय पर सुनिश्चित की जाए। उन्होंने  कोविड-19 टीकाकरण एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक के दौरान श्री राजपुरोहित ने मौसमी बीमारियों सहित डेंगू, चिकनगुनियां की  प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के भी निर्देश प्रदान किये।

जिला कलक्टर ने राज-श्री योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को मिलने वाली आर्थिक सहायता से संबंधित प्रकरणों का समयानुसार निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने पीएचसी एवं सीएचसी स्तर पर लम्बित सिलिकोसिस संबंधी मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित प्रभारी अधिकारी को निर्देश जारी किये।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री शंकर लाल सैनी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।