राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न

प्रथम पारी में 29.61 प्रतिशत तथा द्वितीय पारी में 31.19 प्रतिशत ने दी परीक्षा

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा वनरक्षक सीधी भर्ती परीक्षा-2020 जोधपुर जिला मुख्यालय पर रविवार को 2 पारियों में 93 केंद्रों पर आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर(शहर, प्रथम) डॉ. भास्कर विश्नोई ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसमें प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कुल 29088 अभ्यर्थियों में से 8614 अभ्यर्थी ( 29.61 प्रतिशत) )उपस्थित रहे तथा 20474 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

इसी प्रकार द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक में कुल 28264 अभ्यर्थियों में से 8815 (31.19 प्रतिशत) अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 19449 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के निष्पक्ष एवं सफल संपादन के लिए गठित कुल 18 सतर्कता दलों ने दायित्व निभाया। इनमें राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी को सतर्कता दल का प्रभारी एवं राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी व राजस्थान शिक्षा सेवा के अधिकारी को सतर्कता दल का सदस्य बनाया गया। पेपर वितरण के लिए दोनों पारियों को मिलाकर कुल 48 उप समन्वयक लगाए गए। जिला प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के मद्देनजर परीक्षा का आयोजन शांति एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।