राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर होंगे विविध आयोजन : मुख्य सचिव ने ली वीडियो कांफ्रेंस -17 से 28 दिसम्बर तक होंगे आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेश में 17 से 28 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने सोमवार शाम को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सभी संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर्स को प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश दिए। डिओआईटी वीसी हॉल में एडीएम सीलिंग श्री जब्बरसिंह, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य सचिव श्रीमती शर्मा ने बताया कि इस बार नवाचार करते हुए 19 से 26 दिसंबर तक स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मॉडल स्टेट राजस्थान राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं आदि विषयों पर राजकीय विद्यालयों एवं राजकीय महाविद्यालय में निबंध क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 22, 23 एवं 24 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ, जिला दर्शन विकास पुस्तिका का विमोचन एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन होंगे। इसके अलावा 22 से 28 दिसंबर के दरम्यान समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन होगा। इसमें ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। मुख्य सचिव श्रीमती शर्मा ने सभी संभागीय आयुक्त एवं जिला कलेक्टर को इन कार्यक्रमों के सुचारू आयोजन एवं इनमें अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों को दिए निर्देश
वीडियो कांफ्रेंस के पश्चात अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग श्री सिंह एवं सीईओ श्रीमती शर्मा ने सभी विभागीय अधिकारियों को विकास प्रदर्शनी एवं जिला दर्शन विकास पुस्तिका के लिए विभागीय उपलब्धियों, 4 साल के दौरान हुए महत्वपूर्ण कार्यों आदि की जानकारी मय गुणवत्ता युक्त फोटोग्राफ्स के अविलम्ब सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।