बाल दिवस पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। पं. जवाहरलाल नेहरू की जन्मतिथि 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


बाल दिवस के अवसर पर नगर परिषद स्थित पं. नेहरू की प्रतिमा पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन लाल खटनावलिया,जिला खेल अधिकारी भंवर राम सियाक,नगर परिषद आयुक्त श्रवण राम चौधरी व पार्षद भजन सिंह सहित विद्यालयी छात्र छात्राओं ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
शहर के सेठ किशनलाल कांकरिया राउमा विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धीरज दवे ने कहा कि छात्र छात्राएं अपनी शिक्षा पूर्ण कर जहां भी जाए उच्च कोटि के सिद्धांतो को आत्मसात करें व महापुरुषों के विचारों को प्रसारित करें ।
जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक ने पूर्व प्रधानमंत्री पं नेहरू के जीवन चरित्र पर चर्चा करते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम पूर्णरूपेण बच्चों को समर्पित है।उन्होंने कहा कि चाचा नेहरू को बच्चो से बहुत लगाव था और भारत को खेलों के क्षेत्र में समृद्ध करने में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान है।
कार्यक्रम में एडीईओ मदन लाल पारीक ने बच्चों को मोबाइल व सोशल मीडिया से दूर रहते हुए चरित्र निर्माण के लिए श्रम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हर महापुरुष का जीवन आदर्श है जो हमें महानता के पथ पर प्रशस्त करता है।


कार्यक्रम के अंत में व्याख्याता अर्जुनराम लामरोड़ ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान अतिथियों एवं विद्यार्थियों ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग व नगर परिषद के सहयोग से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरू के जीवन के संबंध में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया।


कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी रामनिवास जांगिड़,बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक किशनाराम लोल,विद्यालय स्टाफ सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता अजय शर्मा ने किया।