जिला मुख्यालय पर 28 नवम्बर से 30 नवम्बर 2022 तक होगा खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। निर्वाचन विभाग, राजस्थान द्वारा 8 दिसम्बर तक मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत 17 वर्ष आयु के व्यक्तियों का शत प्रतिशत पंजीयन किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में सोमवार को जिला मुख्यालय पर 28 नवम्बर से 30 नवम्बर 2022 तक जिला मुख्यालय पर खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत राजीव गांधी स्टेडियम, हनुमानगढ़, जिला बैडमिंटन कोर्ट एवं क्रिकेट क्लब, हनुमानगढ़ में 28 नवम्बर को वॉलिबाल, बैडमिंटन एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय विद्यालय/महाविद्यालयों से प्राप्त ऑनलाईन आवेदन पर ही टीम गठित कर स्वीप नोडल अधिकारी, हनुमानगढ़ श्री अशोक अशीजा एवं उपखण्ड अधिकारी, हनुमानगढ़ ड़ॉ. अवि गर्ग के द्वारा खेल प्रतियोगिता हेतु नियुक्त शारीरिक शिक्षकों को स्वीप संदेश युक्त टी-शर्ट का वितरण कर खेलो का उद्घाटन किया गया।
इस प्रतियोगिता में उपस्थित 17 से 20 तक आयुवर्ग के छात्र-छात्राओं के लगभग 150 नये आवेदन तथा पहले से पंजीकृत 80 मतदाताओं को 6बी फार्म पर वोटर आईडी को आधार से लिंक करवाया गया। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र पर भी कलस्टर कैंप्स का आयोजन किया जाकर आमजन  मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए प्रेरित एवं मतदाता जागरूकता संबंधी सन्देश एवं ऑनलाईन ऐप के बारे में जानकारी दी गई।