आगे की पढ़ाई के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा दूर:- बेनीवाल

पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने किया डेलाणा के नवक्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का उदघाटन 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.लूणकरणसर -रिपोर्ट भैराराम तर्ड । राज्य की कांग्रेस सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर पूरा ध्यान दिया है इसी का नतीजा है कि आज ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों को क्रमोन्नत किया जा रहा है डेलाणा गांव में सरकारी स्तर पर उच्च माध्यमिक शिक्षा मिलने से अब गांव की छात्राओं को दसवीं के बाद स्कूली शिक्षा से वचितं नही होना पड़ेगा ओर छात्रो को आगे की पढ़ाई करने के लिए 13 किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी । ये विचारपूर्व मन्त्री बेनीवाल ने बुधवार को डेलाणा गांव के नवक्रमोन्नत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहे । उन्होने कहा कि सरकार जहां विद्यार्थियों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी शिक्षा मुहैया करवाने का प्रयास कर रही है, वहीं विद्यार्थियों को भी अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए गांव की माटी का मान राज्य व देश में ऊंचा करना चाहिए ।

पूर्व प्रधान गोविन्दराम गोदारा ने कहा कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में सरकारी विद्यालयों की क्रमोन्नति को लेकर पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने विशेष प्रयास किए है इससे क्षेत्र के शैक्षिक विकास की नींव और मजबूत होगी ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही रोझा सरपंच श्रीमती मैनादेवी रोझ ने पूर्व मन्त्री बेनीवाल की अनुशंसा पर शाला मे एक कमरा बनाने की घोषणा की । समारोह के दौरान भामाशाहो को को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन छात्र नेता कालूराम नाई ने किया ।

कार्यक्रम मे कांकड़वाला सरपंच भूरसिंह बीका उदाणा सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल सिल्ला खोखराणा सरपंच प्रतिनिधि सोहनलाल गोदारा पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश रोझ पूर्व सरपंच भंवरलाल रोझ रीछपाल कड़वासरा रामरतन बिश्नोई मदनलाल रोझ पूर्व सरपंच प्रतिनिधि दलीप खीचड़ पूर्व सरपंच कालूराम ज्याणी रोझा सरपंच प्रतिनिधि महेश रोझ बनवारीलाल बिश्नोई ढूंकलराम भादू भल्लूराम भादू ओमप्रकाश भादू रामरतन भादू हनुमानराम सियाग जगदीश सियाग बुधराम सियाग कालूराम सियाग जेतराम मेघवाल पूराराम मेघवाल बीरबलराम मेघवाल गणपतराम मेघवाल मामराज मेघवाल डूंगरराम नायक भंवरलाल नाई सहित शाला स्टाफ छात्र-छात्राएं व ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।