विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। रीट परीक्षा 2022 हेतु परीक्षा आयोजन के लिए अधिग्रहित वाहनों के भुगतान हेतु लॉगशीट जमा कराने की अंतिम तिथि 28 सितम्बर निर्धारित की गई है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि रीट परीक्षा 23 व 24 जुलाई 2022 को आयोजन हेतु वाहन व्यवस्था के लिए अधिगृहित जिन वाहन स्वामियों ने वाहनों की लॉगशीट अब तक कार्यालय में जमा नहीं करायी हैं, वे सभी वाहन स्वामी 28 सितम्बर तक लॉगशीट कार्यालय प्रादेशिक परिवहन एवं सडक सुरक्षा अधिकारी में आवश्यक रूप से जमा कराया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि लॉगशीट के साथ मूल अधिग्रहण फॉर्म, उपयोग में लिए गए डीजल कूपन की मूल प्रति, बैंक पासबुक एवं वाहन की आरसी की प्रति अवश्य लगावें जिससे नियत समय पर लॉगशीट पूर्ति के पश्चात भुगतान हेतु कलैक्ट्रेट भिजवायी जा सके। उन्होंने बताया कि नियत तिथि 28 सितम्बर के पश्चात जमा होने वाली लॉगशीटों पर भुगतान हेतु कोई विचार नहीं किया जावेगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं वाहन स्वामी की होगी ।