राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष  सरवटे ने योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष सचिन विष्णुदेव सरवटे ने कहा कि जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आपसी समन्वय से जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पिछड़े एवं अनुसूचित जाति वर्ग के पात्र लोगों तक पहुंचाएं जिससे राज्य सरकार की सुशासन एवं सशक्त राजस्थान की मंशा साकार हो सके ।
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री सरवटे स्थानीय सर्किट हाउस में रविवार को अनुसूचित जाति वर्ग को फ्लैगशिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के अधिकारों का हनन न हो इसके लिए राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया गया है । उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के अधिकारों के हनन को रोकने एवं उनको जन कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले इसकी आयोग द्वारा पूर्ण रूप से पालना सुनिश्चित कराई जाएगी । उन्होंने नगर निगम एवं नगर पालिका में सफाई कर्मियों के पद पर नियुक्त गैर बाल्मीकी वर्ग के कार्मिकों को कार्यव्यवस्था के लिए अन्य कार्यालय पदों पर नियुक्त हैं उनकी सूची तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों पर अत्याचार के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अत्याचार के प्रकरणों में कितने प्रकरण कार्यालय स्तर पर एवं न्यायालय स्तर लंबित हैं उनकी सूची उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए । उन्होंने फ्लैगशिप योजना एवं जन कल्याणकारी योजना से एससी वर्ग के लोगों को पर्याप्त संख्या में लाभान्वित कराया जा सके इसके लिए इन योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों तक कराए जाने के निर्देश दिए । उन्होंने एससी वर्ग के लोगों की कृषि एवं आवासीय भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जे एवं अतिक्रमण को रोकने तथा हटाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण की मंशा के अनुरूप महिला अत्याचारों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स, वन स्टॉप सेंटर एवं महिला सहायता डेस्क तत्काल कार्रवाई  कर राहत दिलाएं । उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में कार्मिकों के लिए लागू आर जी एच एस योजना का लाभ नगर निगम एवं नगर पालिका के सफाई कार्मिकों को भी तत्काल दिलाए जाने हेतु अभियान चलाकर एसएसओ आईडी बनवाएं साथ ही पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभान्वित कराने हेतु पंजीयन की प्रभावी कार्रवाई करें जिससे राज्य सरकार की गुड गवर्नेंस की मंशा जाहिर हो सके। बैठक में सफाई कर्मियों को आर जी एच एस योजना का लाभ दिलाने , सफाई कर्मियों का स्थायीकरण का कार्य शीघ्र पूरा करने, मृतक राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को नियुक्ति देने, संविदा ठेकेदारों द्वारा सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरण समय-समय पर उपलब्ध कराए जाने के संबंध में भी चर्चा की गई । बैठक में नगर विकास न्यास के सचिव कमल राम मीणा ने विभागों द्वारा फ्लैगशिप योजना एवं जन कल्याणकारी योजना में अनुसूचित जाति के परिवारों को लाभान्वित कराए जाने के संबंध में विभागवार विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि भरतपुर नगर निगम क्षेत्र में कार्यरत सफाई  कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए गये हैं कि वे सफाई कार्य में लगे कार्मिकों को उच्च गुणवत्ता के सुरक्षा उपकरण निर्धारित समय पर उपलब्ध कराएं जिससेे सफाई कर्मियों को विभिन्न बीमारियों के निजात दिलाई जा सके।
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष सरवटे ने जन सुनवाई करते हुए अनुसूचित जाति समाज के विभिन्न प्रतिनिधि मंडलो द्वारा विभिन्न सामाजिक समस्याओं एवं व्यक्तिगत समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए उपखंड नदबई में बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाए जाने मैं अन्य समाजों द्वारा विरोध किए जाने पर उन्होंने कहा कि विभिन्न महापुरुषों की मूर्तियों की स्थापना करते समय यह विशेष ध्यान रखा जाए कि आपकी सौहार्द एवं सामंजस्य ना बिगड़े इसके लिए सभी समाजों के लोगों के साथ समझाइश के माध्यम से सर्वमान्य समाधान निकाला जाए।
जनसुनवाई में कार्मिकों द्वारा समय पर भुगतान ना मिलने एवं कंपनी द्वारा दिए जाने वाले प्रीमियम की राशि वेतन फिलिप में अंकित हो जिस पर उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को प्रत्येक माह की 10 तारीख तक वेतन का भुगतान करने एवं प्रीमियम वेतन स्लिप में अंकित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।
बैठक में नगर निगम आयुक्त एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी गौरव रविंद्र सालुंखे, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार स्वामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सुश्री भारती  भारद्वाज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र आर्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जगदीश चामरिया ,महात्मा गांधी अग्रेजी विधालयों के उपनिदेशक प्रेमसिहं कुतंल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि. रामेश्वर दयाल बंसल, आर सी एच ओ डा. अमरसिंह सैनी, डीआईसी के महाप्रबंधक बीएल मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें ।