राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय,कोटा के कुलपति प्रो. एसके सिंह की राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंटवार्ता

प्रदेश की तकनीकी शिक्षा के उत्तरोत्तर विकास को प्रतिबद्ध आरटीयू,: कुलपति, प्रो. एसके सिंह

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस.के.सिंह ने राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र से भेंटवार्ता की। इस अवसर पर प्रो.सिंह ने संवाद के दौरान राज्यपाल को आरटीयू की वर्तमान एवं आगामी कार्य योजनाओं से अवगत कराया। प्रो.सिंह नें कहा कि विश्वविद्यालय विभिन्न रोजगार परक पाठ्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को सर्वांगीण अकादमिक विकास के अवसर प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के अकादमिक विकास और उच्च शिक्षा के गुणात्मक मापदंडों के आवश्यक निर्धारण पर प्रतिबद्धता प्रकट की।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप उच्च शिक्षा के रचनात्मक उद्देश्यों के सफल क्रियान्वयन में विश्वविद्यालयों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। नई नीति के साथ उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के बदलते स्वरूप को अपनाते हुए राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोट में श्रेष्ठ नवीनतम तकनीक, नवाचार, लाभदायक अकादमिक योजनाओं, शैक्षणिक अनुसंधान के माध्यम से विश्वविद्यालय को विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा उच्च शिक्षा में गुणवत्ता का होना आवश्यक है। विश्वविद्यालय दुवारा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के नवाचारो के साथ शोध व शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाया जाएगा, साथ ही हम विधार्थियों के कौशल विकास एवं व्यक्तित्व विकास के लिए भी काम करेंगे। विश्विद्यालय राजस्थान मे विश्‍वस्‍तरीय, भविष्‍योन्‍मुखी शिक्षा उपलब्‍ध करायेगी। इस अवसर पर उच्च शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा के कुलपति प्रो. एसके सिंह की राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से यह एक दिवसीय शिष्टाचार भेंटवार्ता थी।