विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। माननीय उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ 8 को किठाना आएंगे। जिला कलेक्टर ने बताया कि वे 8 को हेलीकॉप्टर से सुबह 9 बजे किठाना पहुचेंगे। इसके बाद वे बालाजी मंदिर जोड़िया जाएंगे, यहाँ दर्शन करने के बाद वे अपने निजी निवास पर जाएंगे।
धनकड़ इसके बाद ठाकुर जी के मंदिर जाएंगे। यात्रा के दौरान वे किठाना के रा. उ.मा. वि. व अन्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे 11.30 बजे से किठाना से सालासर के लिए रवाना होंगे।
Video Player
00:00
00:00