चुनाव में धन बल के दुरुपयोग को रोकने के लिए सतर्कता जरूरी : साख

आगामी विधानसभा आम चुनाव-2023  को लेकर गठित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंधित अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण, एडीएम साख ने कहा- चुनाव के दौरान सभी अधिकारी सक्रियता के साथ करें अपने दायित्वों का निर्वहन

विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। जिला निर्वाचन अधिकारी  (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार शुक्रवार को आगामी विधानसभा आम चुनाव को लेकर गठित निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के जिला स्तरीय नोडल एवं उप नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण के दौरान व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी सुजानगढ़ अतिरिक्ति जिला कलक्टर भागीरथ साख ने कहा कि चुनाव के दौरान धन बल का दुरुपयोग रोकने के लिए विभिन्न विभागों की भूमिका महत्त्वपूर्ण है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी सजगता, सतर्कता एवं सक्रियता के साथ अपने दायित्वों को अंजाम दें। चुनाव के दौरान सभी गतिविधियों पर नजर रखते हुए सतर्कता से काम करें।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग सामंजस्य बनाते हुए काम करें और आने वाली उलझनों को सुलझाते जाएं। किसी भी प्रकार की शंका समाधान के लिए विचार विमर्श करते हुए सहयोगी भावना से काम करें।

अतिरिक्त नोडल अधिकारी एवं कोषाधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि संबंधित अधिकारी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों में तथा अवैध हथियार, मादक पदार्थों व वाहनों के विरूद्ध सहित निर्धारित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान शराब की अवैध तथा अप्रत्याशित बिक्री, बैंकों में अधिक तथा अप्रत्याशित लेन-देन, अवैध नकदी, सोना, नकली नोट, अधिक निकासी व नकद लेन-देन पर निगरानी रखें। इसी के साथ रेल्वे, आयकर एवं वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी भी समुचित कार्रवाई करें और गतिविधियों पर सतर्कता रखें।

जिला मास्टर ट्रेनर सहायक लेखाधिकारी गुगनराम ने सभी को पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।

इस दौरान डीएफओ सविता दहिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयसिंह तंवर, जिला आबकारी अधिकारी संजीव पटावरी, वाणिज्यिक कर अधिकारी शकुंतला शेखावत, नारकोटिक्स कन्टोल ब्यूरो के इन्टेलीजेन्स ऑफिसर पुलकित सैनी, एलडीएम अमर सिंह, डीटीओ ओमसिंह शेखावत, सीजीएसटी निरीक्षक कमलेश कुमार, आईटीओ शीशराम सुमन, पुलिस निरीक्षक भवानी सिंह राठौड़ सहित अन्य उपस्थित रहे।