विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अधिकारी श्री गौरव अग्रवाल ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए है। राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग में आपने अपनी सकारात्मक ऊर्जा के साथ शिक्षा विभाग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एआई का इस्तेमाल करते हुए 1.35 करोड़ ओसीआर शीट का आंकलन करने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन में एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इसी के साथ आपने यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवाओं की बेहतर तैयारी हेतु अर्थशास्त्र विषय की पुस्तक लिखी इस पुस्तक के माध्यम से आपने निश्चित रूप से अपने ज्ञान को बढ़ाने का सकारात्मक निर्णय लिया जिससे इस विषय से जुड़े युवाओं का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
भारतीय प्रशासनिक अधिकारी एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान श्री गौरव अग्रवाल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु विनय एक्सप्रेस मीडिया हाउस के मुख्य संपादक विनय थानवी ने उन्हें सम्मान पत्र सौंपते हुए कहा की आपको सम्मानित कर हमारी मीडिया संस्थान गौरव की अनुभूति करती है ।
उल्लेखनीय है की भारत के गुलाबी शहर से वर्ष 2014 में आईएएस टॉपर गौरव अग्रवाल ने भारत में सबसे प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षाओं को क्रैक करके एआईआर में पहला स्थान हासिल किया है।